10 हजार वाला फोन खरीदना है तो यह नया Realme C65 5G Phone बना सकता है ऑप्शन, यहां पढ़ें फुल डिटेल

Join Us icon

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल फोन को रियलमी ने अपनी ‘सी’ सीरीज में जोड़ा है जिसका नाम Realme C65 5G है। इस सस्ते स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 10,499 रुपये से शुरू होती है जो इंडियन मार्केट में एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। अगर आप भी इस बजट में नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आगे हमने रियलमी सी65 5जी प्राइस, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप इस लो बजट फोन के बारे में जान पाएंगे।

realme C65 5G का प्राइस

  • 4GB RAM + 64GB Storage = ₹10,499
  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹11,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹12,499

रियलमी सी65 5जी फोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 10,499 रुपये है। फोन के दूसरा मॉडल 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका दाम 11,499 रुपये है। वहीं सबसे बड़ा realme C65 5G 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है। इस रियलमी मोबाइल को Feather Green और Glowing Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

realme C65 5G का डिजाइन

realme C65 5G की स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर

  • 6nm MediaTek Dimensity 6300
  • 2.2GHz Octa-Core CPU
  • Adreno Mali G57 MC2 GPU

रियलमी सी65 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 64बिट आक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें 2.2गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 2 Arm Cortex-A76 कोर तथा 2.0GHz स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। बता दें कि यह चिपसेट 409,464 AnTuTu benchmark स्कोर प्राप्त करने में सफल हुआ है जो इस रेंज में बेहद कम ही देखने को मिलता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी

  • 6GB LPDDR4x RAM
  • 6GB Dynamic RAM
  • 128GB Storage (upto 2TB)

रियलमी सी65 5जी फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। सबसे बड़े में जहां 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं अन्य 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी व 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। फोन में 6जीबी वचुर्अल रैम भी मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 12जीबी रैम तक की पावर प्रदान करती है। वहीं इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

डिस्प्ले

  • 6.67″ HD+ Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • 625nits Peak brightness

realme C65 5G स्मार्टफोन 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है तथा इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है जो लंबे समय तक मोबाइल यूज करने पर आंखों को नुकसान पहुंचने से बचाता है।

कैमरा

  • 50MP AI Back Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • 1080P/30fps Video Recording

फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी65 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

  • 5,000mAh Battery
  • 15W Quick Charge
  • USB Type-C Port

पावर बैकअप के लिए यह रियलमी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद realme C65 5G फोन 39.4 घंटे की कॉलिंग, 15.3 घंटे की वीडियो तथा 97.5 का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम दे सकता है।

ओएस

  • Android 14
  • realme UI 5.0
  • 3+2 years Update

रियलमी सी65 5जी फोन सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। कंपनी अपने फोन के साथ 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट तथा 2 साल की सॉफ्टवेयर अपडेट साथ में दे रही है।

realme C65 5G के फीचर्स

  • Air Gestures
  • 9 5G Bands
  • Dual Carrier Aggregation
  • Bluetooth 5.3
  • 3.5mm Headset Jack
  • Low Blue Light Certificate
  • IP54 Water Resistant
  • RainWater Smart Touch
  • Mini Capsule 2.0
  • 360° 5G antenna layout
  • 190g Light Feather Design
  • 7.89mm Ultra Slim

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here