
भारत में 5G की चर्चा हो बहुत पहले से हो रही थी लेकिन इस बार शोर कुछ ज्यादा है। क्येंकि भारत सरकार द्वारा 5G के ट्रायल की इज़जात दे दी गई है और कंपनियों ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। ऐसे में मोबाइल यजूर्स इसे लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और ऑपरेटर्स सहित मोबाइल निर्माताओं ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि 5G मोबाइल निर्माण पर हम नज़र डालें तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा अग्रेसिव Realme हैै। कंपनी ने बजट सेग्मेंट में एक के बाद एक कई 5G फोन को लॉन्च किए हैं। 5G फोन की इन्हीं तैयारियों के बीच हमें वाइस प्रेजिडेंट और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया एंड यूरोप, माधव सेट से सवाल करने का मौका मिला और उन्होंने ईमेल के जरिए हमारे सवालों का जवाब दिया।
बजट सेग्मेंट में एक के बाद एक कई 5G फोन लॉन्च किए जाने पर उन्होंने कहा कि “5जी नेटवर्क को लेकर इंडस्ट्री काफी कुछ कर रहा है और आपरेर्टर्स इसे अगले साल के शुरुआत में ही लॉन्च कर सकते हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर 5G आने पर इसके लाभ से वंचित नहीं रहना चाहते। यही वजह है कि दूसरे ब्रांड से अलग Realme उन यूजर्स को मिड रेंज में 5G फोन के लिए ढेर सारे विकल्प देना चाहता जिससे कि वे हाई स्पीड डाटा सर्विस का अच्छे से फायदा उठा सकें और इसीलिए हम बजट सेग्मेंट में काफी फोन लॉन्च कर रहे हैं।” इसे भी पढ़ेंः Realme की बड़ी घोषणा, कंपनी के 15000 रुपये से उपर वाले सभी रियलमी फोंस में होगा 5G सपोर्ट
वहीं उन्होंने आगे कहा कि “हमने अपने फैंस और दूसरे कम्यूनिटी में काफी रिसर्च किया है जहां Gen Z यूजर्स बेहतर टेक लाइफ के लिए अभी से ही 5G इनेबल हैंडसेट की ओर जाना चाहते हैं। 5G स्मार्टफोन नैनोस्केल प्रोसेसर की तकनीक पर बने होते हैं जो बेहतर कैमरा गेमिंग, डिसप्ले, परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी आदि में अनुभव कराने में सक्षम हैं। ऐसे में रियलमी भविष्य के लिए तैयार होने और उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तैयार करने में विश्वास रखता है और हम अभी से बड़े स्केल पर 5G फोन के निर्माण में जुड़ गए हैं। रही बात की 5G अभी नहीं है और आने पर ये फोन पुराने हो जाएंगे तो बता दूं कि रीयलमी अपने स्मार्टफोन पर 2 साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा रियलमी ने रियल अपग्रेड प्रोग्राम भी शुरू किया है ताकि यूजर्स हमेशा अपने फोन को अपडेट कर सकें।” इसे भी पढ़ेंः Realme X9 और Realme X9 Pro दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ जल्द होंगे लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आने वाले दिनों में या इस साल में Realme बजट सेग्मेंट में कितने 5G Smartphone लॉन्च करने वाला है।
देखें लेटेस्ट वीडियोः Best 5 Smartphones Under ₹40000 Budget 🔥
कम बजट में Realme के पास है सबसे ज्यादा 5G फोन
इसमें काई शक नहीं कि है कि आज स्मार्टफोन यूजर्स फोन की खरीदारी से पहले 5G की जानकारी जरूर लेते हैं। वहीं जैसा कि हम जानते हैं भारत काफी तेजी से 5G फोन का बाजार विकास कर रहा है। ऐसे में रियलमी ने कम बजट सेग्मेंट को टारगेट किया है और इस सेग्मेंट में कंपनी ने एक के बाद एक कई 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आज 20 हजार रुपये से कम के मोबाइल रेंज को देखें तो कंपनी के पास रियलमी एक्स7, रियलमी 8 5G, रियलमी नार्जो 30 प्रो और रियलमी नार्जो 30 5G जैसे फोन उपलब्ध हैं। इतना बड़ा पोर्टफोलियो फिलहाल किसी दूसरी कंपनी के पास नहीं है।