Realme ला रहा 10,000 और 15,000 रुपये में 5G फोन, Realme 10 भी होगा लॉन्च

Join Us icon
realme-to-launch-10000-and-15000-5g-phone-realme-10-also-launch-soon

Realme 10,000 रुपये और 15,000 रुपये के बजट में 5G फोन लॉन्च करने करने वाली है। यह बात Realme  के India CEO, माधव सेठ ने कही है। इसके साथ ही आशा है कि Realme 10 को भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने हाल में भारत में एक साथ ढेर सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें Realme Pad X से लेकर, PC Monitor, Realme watch 3, रियलमी पेंसिल और कीबोर्ड तक शामिल है। वहीं अब कंपनी आने वाले दिनों में अपना फोन लॉन्च करने का प्लान बना रही है जहां एक साथ ढेर सारे मोबाइल आपको देखने को मिलगी। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इस साल कंपनी सस्ते 5G फोन मार्केट में दस्तक देने वाली है।

वैसे तो पिछले साल ही कंपनी ने 15,000 रुपये से कम में अपना 5G फोन Realme 8 5G को लॉन्च किया था लेकिन 2022 में रियलमी द्वारा 10,000 रुपये के बजट में 5G फोन पेश किया जाएगा। माधव सेठ ने यह बात GSMArena से एक्सक्लूसिव बातचीत में कही है। ये फोन इसी साल आने वाले कुछ महीनों में पेश किए जाएंगे। इसे भी पढ़े: 5,000 mAh बैटरी और 50 MP कैमरे वाला Oppo A77 जल्द होगा लाॅन्च, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन
 
उन्होंने आगे बताया कि अगले महीने रियलमी 4 नए प्रोडक्ट पेश करने वाली है जिसमें सस्ते 5जी फोन शामिल हैं। इन फोंस कीमत 10,000 रुपये और 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है। उनका कहना था कि भारत में 5G सर्विस अब जल्द ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से तैयार रहें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी इस साल कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में 2-3 नए प्रोडक्ट पेश कर सकती है।

हालांकि इस दौरान उन्होंने एक अच्छी बात कही कि इस साल की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन सेगमेंट में आपको प्रोडक्शन में उछाल देखने को मिलेगा। क्योंकि चिप शाॅर्टेज की समस्या लगभग खत्म हो गई है। इसे भी पढ़े: 8000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 3 कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

वैसे तो उन्होंने नए फोन के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन आशा है कि कंपनी जल्द ही Realme 10 को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल रियलमी 9 को उतारा था और इस साल रियलमी 10 सीरीज को लेकर काफी उम्मीदे हैं। अब तक जो जानकारी है उसके अनुसार कंपनी इसे दिवाली के आसपास पेश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here