Redmi 13C होने वाला है इंडिया में लॉन्च, प्राइस होगा 10 हजार से भी कम!

Join Us icon

Redmi 13C ग्लोबली लॉन्च हो चुका है। इस मोबाइल फोन में 8GB RAM, 50MP Camera और MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि Xiaomi इस रेडमी फोन को भारतीय बाजार में भी लाने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार अगले महीने यानी दिसंबर में रेडमी 13सी इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। इस रेडमी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 13C स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.74″ HD+ 90Hz Display
  • MediaTek Helio G99
  • 4GB Virtual RAM
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 16W 5,000mAh Battery

स्क्रीन : रेडमी 13सी स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसिंग : यह रेडमी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 9एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी : नाइजीरिया में यह फोन 4GB, 6GB और 8GB RAM पर लॉन्च किया गया है जो 128GB तथा 256GB storage सपोर्ट करता है। फोन में मौजूद 4जीबी वचुर्अल रैम तकनीक इसे 12जीबी रैम तक की पावर देती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 13C 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

अन्य फीचर्स : सिक्योरिटी के लिए रेडमी 13सी में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसमें 3.5एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.1, और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। फोन की थिकनेस 8.09एमएम तथा वजन 192ग्राम है।

Redmi 13C प्राइस

रेडमी 13सी को नाइजीरिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी मौडल का रेट NGN 98,100 है जो भारतीय करंसी अनुसार 10,100 रुपये के करीब है। वहीं Redmi 13C 8GB प्राइस NGN 108,100 यानी तकरीबन 11,100 रुपये है। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में रेडमी 13सी 10 हजार से कम कीमत पर ही लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here