Redmi A3x जल्द हो सकता है लॉन्च, प्राइस भी होगा कम!

Join Us icon

Xiaomi ने कुछ समय पहले ही अपनी बजट कैटेगरी A-सीरीज के अंदर Redmi A3 को पेश किया था। वहीं, अब खबर है कि कंपनी जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में ए-सीरीज के अंदर Redmi A3X को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अभी इस फोन को BIS स्पॉट किया गया है। वहीं, Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस इस माह आ सकता है और इसको ग्लोबल मार्केट के साथ ही इंडिया में भी उतारा जा सकता है।

Redmi A3x भारत वेरिएंट BIS पर हुआ लिस्ट

MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर 24048RN6CI वाले आगामी Redmi स्मार्टफोन को BIS पर स्पॉट किया गया है। इसके अलावा डिवाइस Singapore’s Infocomm Media Development Authority (IMDA) और Russia’s Eurasian Economic Commission (EEC) पर मॉडल नंबर 24048RN6CG रे साथ लिस्ट हुआ है।

Redmi A3x अप्रैल में हो सकता है लॉन्च

चीनी ब्रांड जल्द ही Redmi A3x की घोषणा करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट की मानें तो डिवाइस इस माह यानी अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। वहीं, आपको बता दें कि Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन Redmi A2 जैसे ही थे। ये स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए बनाए गए थे जो केवल कॉल, टेक्स्ट और इंटरनेट ज्यादा यूज करते हैं। Redmi A सीरीज एक हाई परफॉर्में वाली स्मार्टफोन सीरीज नहीं है। सीरीज को रोजमर्रा के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार Redmi A3x को मॉडल नंबर “24048RN6CG” और “24048RN6CI” है। मॉडल नंबर की शुरुआत में नंबर “2404” अप्रैल 2024 की ओर इशारा करता है, जो दर्शाता है कि इस स्मार्टफोन का अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसके अलावा, मॉडल नंबरों के अंत में “जी” और “आई” अक्षर उन क्षेत्रों को दर्शाते हैं जहां डिवाइस बेचा जाएगा। Redmi A3x आधिकारिक तौर पर वैश्विक और भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा। हम Redmi A3x के फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन जैसा कि हमने ऊपर कहा, हमें उम्मीद है कि इसमें Redmi A3 के समान फीचर्स होंगे।

Redmi A3 की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: इसमें 6.71-इंच (1650 x 720 पिक्सल) HD+ IPS LCD स्क्रीन है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है।
  • प्रोसेसर: फोन में 2.2 GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G36 12nm प्रोसेसर है, जो कि IMG PowerVR GE8320 @ 680MHz GPU के साथ आता है।
  • रैम व स्टोरेज: डिवाइस में 3GB / 4GB /6GB LPDDR4X रैम, 64GB / 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी ऑप्शन है।
  • ओएस: फोन को कंपनी ने Android 13 (गो वर्जन) के साथ पेश किया है जो कि डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी) से लैस है।
  • कैमरा: डिवाइस में एफ/2.0 अपर्चर एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी: डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
  • बैटरी: फोन 10W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस है।
  • अन्य: हैंडसेट में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here