10000mAh बैटरी, 8जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप वाला Redmi Pad Pro हुआ ग्लोबल लॉन्च, जानें प्राइस

Join Us icon
Redmi Pad Pro launched globally know price specifications

पिछले महीने चीन में पेश होने के बाद Redmi Pad Pro ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च हो गया है। यह मिड बजट में यूजर्स को हल्का और पतला डिजाइन तथा पावरफुल स्पेक्स प्रदान करता है। इसमें 10000mAh की बड़ी बैटरी, 8जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट, 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज, 12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे इसकी ग्लोबल कीमत और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

Redmi Pad Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: रेडमी पैड प्रो में 12.1 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले है, जो 249 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी, 2560 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 83.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो, 120Hz तक रिफ्रेश रेट 1500:1 का कंट्रास्ट रेश्यो 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन तकनीक का सपोर्ट करता है। इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है।
  • चिपसेट: Redmi Pad Pro टैबलेट में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस Gen 2 प्रोसेसर है। जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4GHz सामने आई है।
  • स्टोरेज: नया टैबलेट दो मेमोरी वैरियंट में आता है। जिसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है। यही नहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
  • कैमरा: टैबलेट के फ्रंट और बैक पैनल पर ग्राहकों को 8MP का कैमरा लेंस मिलेगा।
  • बैटरी: रेडमी के नए टैबलेट में 10,000mAh की बड़ी बैटरी है जो लंबा बैकअप प्रदान करती है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
  • अन्य: Redmi Pad Pro में डॉल्बी एटमॉस और डुअल माइक्रोफोन के साथ क्वाड-स्पीकर है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5 मिमी ऑडियो जैक से लैस है।
  • ओएस: सॉफ्टवेयर के मामले में यह टैब एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस पर करता है।

Redmi Pad Pro

Redmi Pad Pro की कीमत

  • Redmi Pad Pro टैबलेट को दो स्टोरेज ऑप्शन में ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह अर्ली बर्ड ऑफर के साथ बुकिंग और खरीदने के लिए उपलब्ध है।
  • टैबलेट के बेस मॉडल 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज की कीमत £269.00 यानी करीब 28,500 रुपये है।
  • टॉप मॉडल 8 जीबी रैम+256 जीबी स्टोरेज £349.90 यानी भारतीय रेट अनुसार तकरीबन 37,000 रुपये का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here