शाओमी ने 32, 40 और 43 इंच में लॉन्च की Smart TV A सीरीज, कीमत सिर्फ 12999 से शुरू

Join Us icon
xiaomi-smart-tv-a-series-launched-in-india-price-specs

शाओमी ने में भारत में अपनी नई टीवी सीरीज (Xiaomi Smart TV A Series 2024) पेश कर दी है। इसमें तीन तरह के मॉडल को लॉन्च किया गया है जो सस्ती कीमत में बढ़िया फीचर्स प्रदान करते हैं। इन Xiaomi Smart TV में FHD रिजॉल्यूशन, 20W डॉल्बी ऑडियो, प्रीमियम मेटल बेजल-लेस स्क्रीन जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत विस्तार से जानते हैं।

शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 के स्पेसिफिकेशंस

  • शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज को पूर्व मॉडल से बेहतर स्पेक्स के साथ पेश किया गया है।
  • शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 के टीवी तीन डिस्प्ले साइज में आता है, जिसमें 32-इंच, 40-इंच और 43-इंच शामिल है।
  • टीवी का 32-इंच मॉडल 1366 x 768 रिजॉल्यूशन प्रदान करता है, जबकि अन्य दो विकल्प में FHD रिजल्यूशन है। तीनों मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट, 16.7 मिलियन कलर, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और विविड पिक्चर इंजन सपोर्ट है।
  • टीवी के 40-इंच और 43-इंच मॉडल में क्वाड कोर कॉर्टेक्स A55 चिप है। जबकि 32 इंच में कॉर्टेक्स A35 प्रोसेसर है।
  • ये नए टीवी Xiaomi TV+ के साथ आते हैं, जो यूजर्स को 150 से ज्यादा लाइव चैनल देखने का मौका देते हैं।
  • स्टोरेज के लिए 1GB रैम 32 इंच मॉडल में और 40 और 43-इंच में 1.5GB रैम दी गई है। वहीं,  तीनों में 8GB स्टोरेज है।
  • यह नए स्मार्ट टीवी पैचवॉल+, गूगल टीवी (एंड्रॉइड टीवी 11) और श्याओमी टीवी+ के साथ काम करते हैं।
  • ऑडियो के लिए यूजर्स को डॉल्बी ऑडियो और DTS:X सपोर्ट के साथ 20W आउटपुट मिलता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ 5.0, 2 एचडीएमआई, वाईफाई, यूएसबी 2.0 और ईथरनेट दिया गया है। इसके अलावा ओके गूगल और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन के साथ मिलता है।

शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज 2024 की कीमत

  • शाओमी स्मार्ट टीवी ए सीरीज का 32-इंच ऑप्शन केवल 12,999 रुपये का है।
  • अगर बात करें 40-इंच की तो यह 22,999 रुपये और 43-इंच विकल्प 24,999 रुपये में आता है।
  • यह नए मॉडल्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन और आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here