Redmi Turbo 3 की फोटो यहां देखें, इस फोन में मिलेगा 200MP Camera

Join Us icon

रेडमी की ओर से बताया जा चुका है कि वह अपनी नई ‘टर्बो’ सीरीज को पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई है तथा बेहद जल्द चीन में इसका पहला स्मार्टफोन Redmi Turbo 3 लॉन्च करेगी। बीते दिनों ब्रांड की ओर से सीरीज का टीजर जारी किया गया था, वहीं आज एक लीक में लॉन्च से पहले ही रेडमी टर्बो 3 की फोटो भी सामने आ गई है।

ये है Redmi Turbo 3 :

  • उपर फोटो में आप देख सकते हैं कि रेडमी टर्बो 3 स्मार्टफोन में हमें इन दिनों आ रहे शाओमी रेडमी फोंस से अलग डिजाइन देखने को मिलेगा।
  • मोबाइल के उपरी बैक पैनल पर ग्रिडनुमा आकृति बनाई गई है जिसमें चार स्क्वायर मौजूद है।
  • यहां राईट साइड पर दो बड़े कैमरा रिंग दिए गए हैं जो ​वर्टिकली प्लेस्ड है।
  • लेफ्ट साइड पर उपर की ओर से 200MEGA OIS तथा नीचे Redmi AI Camera लिखा हुआ है।
  • रियर कैमरा सेटअप में चारों स्कवायर प्रिंट के ठीक बीच में एक अन्य कैमरा लेंस लगाया गया है।
  • फोटो में Redmi Turbo 3 के किनारें राउंड शेप में नजर आ रहे हैं।
  • फोन के राईट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन भी दिया गया है।

Redmi Turbo 3 की स्पेसिफिकेशन्स लीक

  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • Android 14 + HyperOS
  • 200MP OIS Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 90W Fast Charging
  • 6.67″ 120Hz OLED display

कैमरा : सबसे पहले कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो फोटो सामने आने से पता चल गया है कि रेडमी टर्बो 3 200 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करेगा। इसमें मैक्रो सेंसर भी शामिल हो सकता है।

प्रोसेसर : Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जो 3.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। फोन में एंडरॉयड 14 आधारित हायपर ओएस देखने को मिल सकता है।

मैमोरी : लीक के मुताबिक यह रेडमी फोन 16जीबी रैम सपोर्ट करेगा। यह फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट होगा तथा इसमें 12जीबी रैम भी देखने को मिल सकती है। वहीं मोबाइल में 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी टर्बो 3 को 5,500एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

डिस्प्ले : Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन को 6.67 इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 1220पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले बताई जा रही है जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here