Realme-Redmi को टक्कर देने आया धांसू Samsung Galaxy A04s, कम कीमत में मिलेगी दमदार स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Samsung Galaxy A04s launched know price feature specifications sale deal offer details

91मोबाइल्स Samsung Galaxy A04s को लेकर कई बड़ी व एक्सक्लूसिव खबरें पब्लिश कर चुका है। कुछ हफ्तों पहले ही हमने बताया था कि नोएडा स्थित फैक्ट्री में इस सैमसंग मोबाइल का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। वहीं आज सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए04एस को ग्लोबल मार्केट में ऑफिशियल कर दिया है। Samsung Galaxy A04s लॉन्च हो गया है। इसने सबसे पहले फिनलैंड में एंट्री ली है तथा बेहद जल्द भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A04s Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस स्मार्टफोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पीएलएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Samsung Galaxy A04s को चार आर्कषक रंगों में पेश किया गया है जिनमें Black, Green, White और Copper कलर शामिल हैं।

Samsung Galaxy A04s launched know price feature specifications sale deal offer details

Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वनयूआई कोर 4.1 के साथ मिलकर काम करता है। यह सैमसंग मोबाइल 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है लेकिन इस फोन में चिपसेट कौन-सा दिया गया है यह डिटेल कंपनी ने अभी साफ नहीं की है। उम्मीद है कि इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy A04s एक्सनॉस 850 चिपसेट पर लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy A04s launched know price feature specifications sale deal offer details

Samsung Galaxy A04s ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A04s launched know price feature specifications sale deal offer details

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस डुअल सिम फोन है जो 4एलटीई पर काम करता है। मोबाइल में 3.5एमएम जैक समेत अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन लगाया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A04s Price

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। इन वेरिएंट्स में 3 जीबी रैम तथा 4 जीबी रैम मैमोरी दी गई है। वहीं स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इनमें 32 जीबी स्टोरेज, 64 जीबी स्टोरेज तथा 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। सैमसंग ने अभी Samsung Galaxy A04s Price से पर्दा नहीं उठाया है तथा इसकी जानकारी मिलते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here