Samsung Galaxy A12 स्मार्टफ़ोन की क़ीमत में हुई कटौती, जानें क्या है नया दाम

Join Us icon
Samsung Galaxy A12 India Launch

Samsung भारत में Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी फरवरी तक भारत में Samsung Galaxy A13 5G और Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग ने Galaxy A13 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से ठीक पहले Samsung Galaxy A12 की कीमत में कटौती की है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन पहले भारत में 13,999 रुपये की कीमत में बिक रहा था, जिसे अब 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम के साथ मार्केट में पेश किया गया है। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट की कीमतें घटाई हैं।

Samsung Galaxy A12 की नई कीमत

91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Samsung Galaxy A12 स्मार्टफ़ोन के दोनों वेरिएंट में 1000 रुपये की कटौती की गई है। Samsung Galaxy A12 स्मार्टफ़ोन का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 12,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB वेरिएंट को 15,499 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

samsung-galaxy-a12-3

Samsung Galaxy A12 के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में 6.5-इंच का HD+ Infinity-V PLS TFT डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग का यह फोन ऑक्ट कोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 48MP + 5MP + 2MP + 2MP के सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5,000Ah की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : ASUS Zenfone 9 स्मार्टफोन जल्द कर सकता है मार्केट में एंट्री, सामने आया फोन का डिजाइन

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन

Samsung Galaxy A12 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here