Exclusive : 15 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A80, कीमत होगी 39,990 रुपये

Join Us icon
Samsung Galaxy A82 5G phone specs leaked

Samsung ने साल की दूसरी तिमाही शुरू होते ही टेक मंच पर अपना बेहद ही अनूठा डिवाईस Galaxy A80 पेश किया था। इस स्मार्टफोन के साथ सैमसंग ने दिखा दिया था कि वह अभी भी नंबर वन मोबाईल ब्रांड बनने की काबिलियत रखता है। Samsung Galaxy A80 के रूप में कंपनी ने दुनिया का पहला रोटेटिंग स्लाईडर पैनल वाला स्मार्टफोन पेश किया था। यह फोन ग्लोबल मार्केट में तो उपलब्ध हो चुका है लेकिन अब जल्द ही इंडियन बाजार में भी दस्तक देने वाला है। सैमसंग आने वाली 15 जून को यह फोन भारत में लॉन्च कर देगी।

91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि कंपनी आने वाली 15 जून को इंडिया में Galaxy A80 स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी। यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। पहले वेरिएंट की कीमत जहां 39,990 रुपये होगी वहीं दूसरे वेरिएंट को 44,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि लॉन्च डेट से पहले Samsung देश में पांच शहरों में Galaxy A80 exclusive preview event का आयोजन भी करने वाली है जो 8 जून को दिल्ली, मुबंई और हैदराबाद में होगा तथा 9 जून को बैंगलुरू तथा कलकत्ता में आयोजित किया जाएगा।

Samsung Galaxy A80 launching in india 15 june two variants price 39990rs rs44990

गैलेक्सी ए80 डिजाईन

गैलेक्सी सीरीज़ का यह स्मार्टफोन सिर्फ सैमसंग ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी स्मार्टफोन कंपनियों में सबसे अलग और अनूठा है। सिर्फ डिजाईन के बदलाव ने ही इस फोन को बेस्ट सेल्फी फोन भी बना दिया है। अभी तक जहां पॉप-अप कैमरे, स्लाईडर पैनल और शार्क फिन पॉप-अप जैस सेल्फी कैमरा सेटअप बाजार में आए हैं। वहीं गैलेक्सी ए80 के रोटेटिंग कैमरे के साथ सैमसंग ने नए ट्रेंड की शुरूआत की है। सुनने में बेशक अजीब लगे लेकिन सैमसंग का रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा एक ही है। यह भी पढ़ें : डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरे साथ लीक हुआ Google Pixel 4

सैमसंग ने अपने इस नए फोन को रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर बनाया है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद रियर कैमरा सेटअप पर तीन कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी की कमांड देने पर यही स्लाईडर पैनल उपर की ओर उठता है और फोन बॉडी से बाहर निकलता है। पैनल उपर उठने के बाद पूरा रियर कैमरा सेटअप फ्लिप यानि रोटेट हो जाता है तथा सभी कैमरा सेंसर तथा फ्लैश लाईट आगे की ओर हो जाते हैं। और इसी तरह फोन का रियर कैमरा सेल्फी कैमरा बन जाता है।

गैलेक्सी ए80 को सैमसंग ने 3डी ग्लास पर बनाया है जो मैटल फ्रेम से लैस है। यह फोन फुलव्यू न्यू इनफिनिटी बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया है, जिसके फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच नहीं दी गई है। डिसप्ले के तीने किनारें जहां पूरी तहर से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर मामूली सा बॉडी पार्ट दिया गया है। गैलेक्सी ए80 की स्क्रीन के नीचे ही इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। फोन के बैक पैनल पर उपरी स्लाईडर पैनल पर कैमरा सेटअप लगा हुआ है तथा पैनल पर बीच में सैमसंग की ब्रांडिग है। गैलेक्सी ए80 के दाएं पैनल पर पावर बटन दिया गया है तथा बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर मौजूद है। फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है तथा इसके साईड में ही स्पीकर और सिम ट्रे दी गई है।

गैलेक्सी ए80 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए80 को 1080 X 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7-इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो स्क्रीन के नीचे पैनल पर मौजूद है। सैमसंग गैलक्सी ए80 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : 48-मेगापिक्सल कैमरे से लैस ये स्मार्टफोन हैं इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध

आपको बता दें कि स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट क्वालकॉम का सबसे नया चिपसेट है जिसे कल की कंपनी द्वारा ऑफिशियल किया गया है। गैलेक्सी ए80 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। सैमसंग की ओर से इस फोन को 8जीबी की ताकतवर रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A80 launching in india 15 june two variants price 39990rs rs44990

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फिर से याद दिला दें, इस फोन का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा एक ही है। फोन के रोटेटिंग स्लाईडर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। गैलेक्सी ए80 का तीसरा कैमरा सेंसर 3डी डेफ्थ सेंसिंग तकनीक से लैस है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल की पावर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : इन खास फीचर्स के साथ आया Moto Z4, ये है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए80 एक 4जी फोन है जो बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए80 को घोस्ट वाईट, ऐंजल गोल्ड और फैंटम ब्लैक कलर वेरिएंट में टेक मंच पर पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here