स्मार्टफोन बाजार के लिए साल 2019 बेहद ही खास रहा है। इस साल कई नई तकनीक टेक मंच पर पेश हुई। स्मार्टफोन डिजाईन से लेकर कैमरा सेटअप व स्पेसिफिकेशन्स तक के क्षेत्र में टेक ब्रांड्स ने बेहद ही शानदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। इंडियन यूजर्स को भी यह एडवांस तकनीक बेहद पसंद आई है। इस साल सिर्फ हाईएंड फ्लैगशिप बजट ही नहीं बल्कि लो बजट सेग्मेंट में भी पावर कैमरे वाले ऐसे फोन लॉन्च हुए है जिनमें 48-मेगापिक्सल तक के कैमरा सेंसर्स मौजूद है। आज हमने इंडियन मार्केट में मौजूद उन सभी स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है जिनमें आपको 48-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
शाओमी ने Redmi Note 7S को लॉन्च एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह कंपनी जितनी कम कीमत पर कोई स्पेसिफिकेशन्स दे सकती है उतनी कीमत पर शायद ही कोई ब्रांड मिले। Redmi Note 7S इंडिया में मौजूद सबसे सस्ता 48-एमपी रियर कैमरे वाला फोन है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसके बैक पैनल पर 5-एमपी का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 13-एमपी का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 7S गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 के साथ यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Redmi Note 7S के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये तथा 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
शाओमी रेडमी नोट सीरीज़ में लॉन्च हुआ यह डिवाईस भी 48-एमपी की पावर वाला कैमरा सपोर्ट करता है। Redmi Note 7 Pro डुअल कैमरा पर पेश किया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 7 Pro को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई 10 के साथ यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व 11एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 7 प्रो के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,999 रुपये तथा 6जीबी रैम + 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओपो ने एफ सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन F11 और F11 Pro डुअल रियर कैमरा सपार्ट करते हैं। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।
OPPO F11 Pro 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 के साथ यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर व मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,990 रुपये तथा 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
वीवो का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है तथा तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए V15 Pro 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo V15 Pro 6.39-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह फोन 3,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। 28,990 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन 26,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन सेंसर एफ/1.6 अपर्चर वाला है और कंपनी ने इसे 48-मेगापिक्सल का Sony IMX5867पी लेंस से लैस है। यह सेंसर ऑप्टिकल ईमेज स्टेबलाईज़ेशन तकनीक को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो टेलीफोटो लेंस है। इसमें तीसरा सेंसर 16-मेगापिक्सल का है तो वाइड-एंगल के लिए दिया गया है। यह सेंसर 117-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।
इसमें 6.7-इंच की क्यूएचडी+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। वहीं अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फोन में Wrap चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 6जीबी रैम/ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12जीबी रैम/256जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसकी शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है।
OnePlus 7 Pro का छोटा मॉडल OnePlus 7 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का 0.8-माइक्रोन कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ यह यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो OnePlus 7 के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 7 को 6.41-इंच की आप्टिक एमोलेड वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन भी एंडरॉयड 9 पाई आधारित आक्सिजन ओएस के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन भी अंडर-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए 20वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,700mAh की बैटरी दी गई है। OnePlus 7 के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 32,999 रुपये तथा 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये में 4 जून से खरीदा जा सकेगा।
OPPO Reno 10x Zoom ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चन वाल 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा एफ/3.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप शार्कफिन फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.6-इंच एमलोड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। एंडरॉयड पाई आधारित यह फोन कलरओएस 6 के साथ यह फोन भी क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर काम करता है। इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फोन वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,065एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। फोन के 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 39,990 रुपये और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Oppo Reno का स्टैंडर्ड मॉडल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल को सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा यह 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो पॉप-अप शार्क फिन डिजाईन पर बना है।
यह फोन 6.4-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस 9 के साथ यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। वहीं इसका एक 8जीबी रैम वाला मॉडल है जो 256जीबी की स्टोरेज के साथ आता है।
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। वहीं फोन का दूसरा कैमरा टीओएफ है जो डेफ्थ सेंसिंग और 3डी डिटेक्शन के लिए है। सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह कैमरा डिसप्ले पर मौजूद पंच-होल में दिया गया है।
इस फोन में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह हुआवई किरीन 980 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए ऑनर व्यू20 में 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। Honor View 20 के 6जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम वाले मॉडल को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Black Shark 2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आपको बता दें कि यह एक गेमिंग फोन है जो लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Black Shark 2 6.39-इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ ही इस फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27वॉट चार्ज सपॉर्ट करती है। शाओमी के फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस 4 जून को सेल के लिए आएगा।