6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M31 Prime एडिशन जल्द करेगा इंडिया में एंट्री, क्या चीनी ब्रांड की होगी छुट्टी?

Join Us icon
samsung-galaxy-f41-vs-galaxy-m31s-6000mah-battery-64mp-camera-specs-price-sale

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले ही इंडिया में अपनी M-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 7000एमएएच बैटरी वाले Galaxy M51 को लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इंडिया में एम-सीरीज के अंदर एक और नया फोन एड करने वाली है, जिसका नाम Samsung Galaxy M Prime होगा। अमेजन इंडिया पर सामने आइ लिस्टिंग में गैलेक्सी एम प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स और लुक की जानकारी मिली है। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई पुष्टी नहीं हुई है।

Amazon India पर यह नया स्मार्टफोन ‘coming soon’ टैग के साथ लिस्ट है और हो सकता है कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली Amazon Great Indian Festival सेल में यह फोन पेश किया जाए। वहीं, Samsung Galaxy M प्राइम के चिपसेट, कैमरा और बैटरी की जानकारी सामने आई है। स्पेसिफिकेशन्स को देखकर लग रहा है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो कि कुछ-कुछ Samsung Galaxy M31 की तरह ही लग रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

samsung-galaxy-m-prime

Galaxy M Prime की कीमत का खुलासा अमेजन सेल के दौरान किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy M Prime में Infinity-U डिसप्ले होगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि डिसप्ले के लिए AMOLED और LCD पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। वहीं, रियर पैनल पर रेक्टेंगुलर क्वाड कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन का पूरा डिजाइन Samsung Galaxy M31 की तरह ही होगा।

samsung-galaxy-m-prime-image

Samsung Galaxy M Prime रियर कैमरा की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो और 5MP डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फ्रंट में 32MP फ्रंट-फेसिंग सेंसर होगा, जिसमें स्लो-मोशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग AR Doodle और आदि फीचर्स होंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

whatsapp-image-2020-10-07-at-09-05-54

साथ ही Samsung Galaxy M Prime में 6,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। वहीं, फोन में 2.3GHz Exynos 9611 चिपसेट होगा। बता दें कि Samsung 8 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ41 इंडिया लॉन्च करेगी। शाम 5.30 बजे होने वाले एक इवेंट में Samsung Galaxy F41 से पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी ने अभी तक डिवाइस की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस सीरीज का पहला फोन Galaxy F41 होगा। ऑफिशल टीजर्स से देखें तो नया फोन देखने में कंपनी के M सीरीज के फोन्स जैसा ही दिख रहा है। आने वाले गैलेक्सी एफ41 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here