Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

Join Us icon

Samsung ने आज अपने गैलेक्सी S-सीरीज के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 Fan Edition पेश कर दिया है जो कि अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। फ्लैगशिप फीचर्स के साथ यह फोन गैलेक्सी एस20 सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है। फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन को टक्कर देने की काबिलियत रखता है। इसी को देखते हुए हमने दोनों फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन की तुलना कर यह जानने की कोशिश की है कि दोनों में क्या अंतर है।

डिजाइन और डिसप्ले

Samsung Galaxy S20 FE और OnePlus 8 Pro डिजाइन के मामले में बिल्कुल अलग है। Samsung Galaxy S20 FE का डिजाइन Galaxy S20 और Galaxy Note 20 सीरीज की तरह ही है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को कंपनी की ओर इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है, जिसके उपरी ओर बीच में सिर्फ 3.34mm साइज़ का सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note20 vs OnePlus 8 Pro vs Mi 10: जानें कौनसा फोन है ज्यादा दमदार

वहीं, OnePlus 8 Pro में टॉप लेफ्ट पर पंच होल और बैक में एक ग्लास की लेयर है। साथ ही फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप वर्टिकल शेप में है। इसके अलावा वनप्लस 8 प्रो में आपको 6.78 इंच का (1440×3168 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिसप्ले मिलेगा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। यह 512 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

हार्डवेयर

प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.73गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

इसके अलावा OnePlus 8 Pro में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। फोन में X55 मॉडम मौजूद है है जो 5जी बैंड पर काम करने में सक्षम है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए OnePlus 8 Pro को एड्रेनो 650 जीपीयू से लैस है।

फोटोग्राफी

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एस20 एफई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

वहीं, OnePlus 8 Pro के बैक पैनल डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 4 कैमरा सेंसर और एक ऑटो फोकस लेंस मौजूद है। वनप्लस 8 प्रो एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन में एफ/2.44 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का थर्ड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया गया है जो टेलीफोटो लेंस और कलर फिल्टर है। वनप्लस 8 प्रो 3x और 30x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही OIS यानि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाईज़ेशन और कलर फिल्टर लेंस जैसे फीचर्स OnePlus 8 Pro में मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 8 Pro एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट सेंसर सपोट करता है।

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम

गैलेक्सी एस20 एफई में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ओटीजी और वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है। दूसरी ओर OnePlus 8 Pro को कपंनी की ओर से 4,510एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन को Warp Charge 30T तकनीक से लैस किया गया है जो फोन बैटरी को आधे घंटे में ही 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। इसे भी पढ़ें: बेहद सस्ते हुए Samsung, Realme और OnePlus के ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy S20 FE को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है। यह फोन 9 अक्टूबर से देश में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो रहा है। इसके अलावा OnePlus 8 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए व 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 59,999 रुपए है। डिवाइस अमेजन इंडिया और वनप्लस पार्टनर स्टोर्स पर Glacial Green और Onyx Black कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here