Samsung के दो लल्लनटॉप 5G फोन गैलेक्सी एम33 5जी और गैलेक्सी एफ23 5जी हुए स्पॉट

Join Us icon
Samsung Galaxy M23 5G
प्रतीकात्मक तस्वीर

Samsung जल्द ही टेक मार्केट को फिर से हिलाने के लिए अपने दो नए मिड-रेंज 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी F-सीरीज के अंदर अपने नए फोन को इंडिया में लाने वाली है जो कि Galaxy F22 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसे Samsung Galaxy F23 5G के नाम से पेश किया जाएगा। वहीं, अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन का सपोर्ट फोन कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। वहीं, माना जा रहा है कि यह डिवाइस कुछ मार्केट में Samsung Galaxy M23 5G के नाम से लाया जाएगा। इसके अलावा Galaxy M33 5G सपोर्ट पेज कंपनी की रूस वेबसाइट पर लाइव हुआ है।

Samsung Galaxy M23/F23 5G और Galaxy M33 5G

वहीं, दूसरी ओर भारत की वेबसाइट के अलावा कंपनी का नया फोन Galaxy M33 5G सपोर्ट पेज कंपनी की रूस वेबसाइट पर भी लाइव हुआ है। हालांकि, सपोर्ट पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, इससे पहले फोन्स के लीक में कुछ स्पेसिफिकेशन्स जरूर सामने आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी, गैलेक्सी एफ23 5जी लीक स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और अन्य डिटेल्स पर। इसे भी पढ़ें: लो बजट में इंडिया आ रहा 5,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A03, जानें क्या होगा प्राइस और फीचर्स

Samsung ला रहा दो 5G फोन

ऐसा लग रहा है कि सैमसंग दो मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। दोनों डिवाइस में से एक सैमसंग गैलेक्सी F23 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, एफ-सीरीज सैमसंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर लाइव है। यह डिवाइस SM-E236B मॉडल नंबर का खुलासा करता है।

Do not Buy 5G Phone Under Rs 15000 in India
Pic Credit : Flipkart

वहीं, दूसरी ओर सैमसंग एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 5G पर काम कर रहा है। फोन का सपोर्ट पेज कंपनी की रूस वेबसाइट पर लाइव है। इससे पता चलता है कि डिवाइस का मॉडल नंबर SM-M336B होगा। हालांकि, दोनों फोन्स के सपोर्ट पेज से किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है।

Samsung Galaxy M23/F23 5G

Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इस चिपसेट के साथ भारत में OnePlus Nord 2 CE, Xiaomi Mi 10i, जैसे स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चलता है कि सैमसंग का यह फोन 6GB की रैम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही सैमसंग इस फोन का 8GB RAM ऑप्शन भी पेश कर सकता है। सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर रन करेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung का 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता Galaxy A13 4G स्मार्टफ़ोन जल्द होगा लॉन्च, Xiaomi और Realme की बढ़ेंगी मुश्किलें

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy M33 5G specifications (लीक)

लीक के अनुसार गैलेक्सी M33 5G में AMOLED पैनल, Exynos 1200 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। साथ ही यह यह बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित One UI स्किन को बूट करेगा। सैमसंग एम-सीरीज़ एक विशाल बैटरी-केंद्रित लाइनअप है और गैलेक्सी एम 33 5 जी में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here