Samsung Galaxy M33 5G, Galaxy A33 5G, और Galaxy A53 5G स्मार्टफोन BIS पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

Samsung पिछले काफी समय से मिड रेंज 5G स्मार्टफोन Galaxy M33, Galaxy A33 और Galaxy A53 के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। हालांकि सैमसंग ने फ़िलहाल इन स्मार्टफ़ोन को लेकर कोई भी जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। भले ही सैमसंग ने Galaxy M33, A33 और A53 स्मार्टफोन को लेकर कुछ भी शेयर न किया हो लेकिन ये स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) पर लिस्ट किए गए हैं। इससे पता चलता है कि सैमसंग जल्द ही इन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर सकता है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक BIS की लिस्टिंग में सैमसंग के ये स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर- SM-M336BU/DS, SM-A336E/DS और SM-A536E/DS के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M33 स्मार्टफोन को हाल में Geekbench की लिस्टिंग में Exynos 1200 चिपसेट के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं Galaxy A53 स्मार्टफोन के बारे में दावे किए जा सरे हैं कि यह स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि कुछ मार्केट में Snapdragon चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। for some other markets. सैमसंग ने फिलहाल Exynos 1200 चिपसेट को लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में संभव है कि Samsung Galaxy M33, A33 और A53 के लॉन्च में कुछ और समय लग सकता है।

samsung-galaxy-a53-a33-and-m33

Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन प्रीमिमय मिड रेंज का स्मार्टफोन है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 120Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 64MP प्राइमरी कैमरा, Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 स्किन, 3.5mm ऑडियो जैक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy A52 5G स्मार्टफोन का सक्सेसर है जो कि पंच होल कटआउट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO के सबसे दमदार Find X5 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से होगा लैस

91mobiles ने सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को रेंडर शेयर किए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले, 6GB RAM, 5000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी के साथ 15W/25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Tecno Pova Neo भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा 6GB की रैम वाला दमदार स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here