Samsung Galaxy M33 5G भारत में 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

Join Us icon
50MP Camera Phones vivo oppo samsung moto redmi infinix realme

Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Galaxy M32 5G का सक्सेसर है। सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को पिछले साल के मुकाबले बेहतर स्क्रीन, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा ऑप्टिक्स के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 6,000mAh की बैटरी, 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5nm प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।

सैमसंग के इस फोन के साथ चार्जर न दिया जाना निराश कर सकता है। सैमसंग के इस फोन को भारत में 20,499 रुपये तक की रेंज में लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन की प्राइसिंग, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M33 5G का रेट

सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को कीमत की बात करें तो फोन का 6GB की रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 18,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

सैमसंग के इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट को 20,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि लॉन्च ऑफर के साथ फोन का 6GB वेरिएंट मात्र 17,999 और 8GB वेरिएंट 19,499 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

सैमसंग का यह फ़ोन दो कलर ऑप्शन – ब्लू और ग्रीन कलर में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन की बिक्री अमेजन पर 8 अप्रैल से शुरू होगी। आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Galaxy M33 5G : स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy M33 5G launched in India with 50MP camera, 6000mAh battery. Check price and Specs

Samsung Galaxy M33 5G प्रोसेसर

Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस प्रोसेसर में दो Cortex-A78 कोर हैं, जिन्हें 2.4 GHz पर क्लॉक किया गया है। इसके साथ ही छह Cortex-A55 कोर हैं, जिन्हें 2GHz पर क्लॉक किया गया है।

इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU दिया गया है, जिसे 1GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। सैमसंग के इस फोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे 8GB वाले रैम की मैमोरी 8GB तक और 6GB वाले वेरिएंट की रैम 6GB तक बढ़ाई जा सकती है।

Samsung Galaxy M33 5G डिस्प्ले

सैमसंग के इस फोन में 6.6-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह फोन Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

Samsung Galaxy M33 5G launched in India with 50MP camera, 6000mAh battery. Check price and Specs

Samsung Galaxy M33 5G कैमरा

सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।

Samsung Galaxy M33 5G बैटरी

सैमसंग Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि इस फोन के बॉक्स में आपको चार्जर नहीं मिलेगा। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G52 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung Galaxy M33 5G सॉफ्टवेयर और अन्य

सैमसंग का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित सैमसंग के यूजर इंटरफेस OneUI 4 पर रन करेगा। सैमसंग के इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, पावर कूल टेकनोलॉजी, रिवर्स चार्जिंग, वॉइस फोकस और साइड माउंट फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन का भारत में ये होगी कीमत, 108MP कैमरा और Snapdragon 778G प्रोसेसर से है लैस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here