Motorola Moto G52 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

मोटोरोला का Moto G52 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

Join Us icon
Motorola Moto G52 smartphone specifications and design leaked

Motorola ने कुछ महीनों पहले Moto G71, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इसके साथ ही मोटोरोला ने मार्च महीने की शुरुआत में Moto G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने Moto G सीरीज का एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 91 मोबाइल्स और पॉपुलर टिपस्टर इवान ब्लास ने मोटोरोला के अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफ़ोन को लेकर जानकारी शेयर की है। मोटोरोला का अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए Moto G51 5G का सक्सेसर नहीं होगा। क्यों कि यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ नहीं आता है।

Moto G52 स्पेसिफिकेशन्स लीक

Motorola Moto G52 smartphone specifications and design leaked

Moto G52 में कौन सा प्रोसेसर होगा?

मोटोरोला का Moto G52 स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। क्वालकॉम का यह चिपसेट Snapdragon 480+ के मुकाबले थोड़ा परफॉर्मेंस में पीछे रह जाता है। Moto G51 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। मोटोरोला का अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफ़ोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह 4GB या 6GB रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन में 128GB या 256GB की स्टोरेज मिल सकती है। मोटो का यह फ़ोन Android 12 पर रन करेगा।

Moto G52 की डिस्प्ले कैसी होगी?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G52 स्मार्टफोन में 6.55 इंच P-OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसक रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं कंपनी ने Moto G51 स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया था। मोरोटोरा का यह फ़ोन शानदार डिस्प्ले के साथ साथ स्टीरियो स्पीकर भी सपोर्ट करेगा जो यूज़र्स को शानदार एक्सपीरियंस ऑफ़र करने वाला है। यह भी पढ़ें : Xiaomi MIX Fold 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 8 Gen1+ प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ कर सकता है एंट्री

Motorola Moto G52 smartphone specifications and design leaked

Moto G52 में कितने कैमरा होंगे?

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया जाएगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का पंच होल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह का कैमरा सेटअप Moto G51 5G में भी दिया गया था। मोटोरोला का यह फ़ोन 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Oppo F21 Pro 4G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 680 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here