Samsung जल्द करेगा एक और धमाका, लॉन्च से पहले Galaxy M33 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Samsung Galaxy M33 5G phone Specs Price Leaked listed on geekbench

सैमसंग कथित तौर पर भारत में अपना अगला एम-सीरीज़ स्मार्टफोन – गैलेक्सी एम 33 5जी लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस को पहले भी कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा जा चुका है। गैलेक्सी एम33 5जी सैमसंग गैलेक्सी एम32 5जी का उत्तराधिकारी होगा जो पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इससे पहले, हमने विशेष रूप से भारत में सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया था। वहीं, अब मॉडल नंबर SM-M336B_DS वाले हैंडसेट को SIG ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। आइए एक नजर डालते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी M33 5G में हमारे लिए क्या है।

Samsung Galaxy M33 5G SIG सर्टिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी M33 5G मॉडल नंबर SM-M336B_DS के साथ SIG ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी M33 5G की SIG लिस्टिंग से ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट का पता चलता है। Samsung Galaxy M33 5G के मार्च के पहले हफ्ते में लॉन्च होने की संभावना है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A23 5G के लॉन्च से पहले सामने आया इंडियन प्राइस और डिजाइन, देखते हो जाएंगे फैन

samsung-galaxy-m33-5g-sig-certificate-490x420

Samsung Galaxy M33 5G specifications (लीक)

जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, गैलेक्सी M33 5G एक AMOLED पैनल दिखाता है। हैंडसेट एक Exynos 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स से बाहर Android 12-आधारित One UI स्किन को बूट करेगा।

Samsung Galaxy M33 5G Phone India Launch soon know specs price
Samsung Galaxy A33

सैमसंग एम-सीरीज़ एक विशाल बैटरी-केंद्रित लाइनअप है, और गैलेक्सी एम 33 5 जी में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दुर्भाग्य से, गैलेक्सी M33 5G के पूर्ण विनिर्देश अभी भी एक रहस्य हैं। हम आने वाले दिनों में डिवाइस के बारे में और जानने की उम्मीद करते हैं। इसे भी पढ़ें: लो बजट में इंडिया आ रहा 5,000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy A03, जानें क्या होगा प्राइस और फीचर्स

लेटेस्ट वीडियो

Samsung Galaxy M33 5G का प्राइस

कंपनी इस मोबाइल फोन को फरवरी के अंत या फिर मार्च के शुरू में ही बाजार में उतार देगी। यह फोन पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च किया जाएगा और बाद में विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। उम्मीद है कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here