Samsung ला रही है 50MP Selfie Camera वाला Galaxy M55 5G फोन, इंडिया में अप्रैल में होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M55 5G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है और अब भारतीय बाजार की बारी है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वह गैलेक्सी एम55 5जी फोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है। शॉपिंग साइट Amazon पर इस सैमसंग फोन को प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है जहां मोबाइल की फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।

Samsung Galaxy M55 5G इंडिया लॉन्च डिटेल्स

सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन अप्रैल में भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट पर काम करेगा। फिलहाल तय लॉन्च डेट ब्रांड की ओर से बताई नहीं गई है लेकिन सैमसंग इसे #MustBeAMonster हैशटैग के साथ टीज़ कर रही है। Galaxy M55 5G फोन को लॉन्च के बाद रिटेल स्टोर्स व अमेजन वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M55 5G इंडिया प्राइस (लीक)

टिपस्टर सुधांशू के अनुसार गैलेक्सी ए55 5जी फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में बिकेगा। इसके 8जीबी रैम के साथ आने वाले 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 26,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 29,999 रुपये हो सकता है। वहीं सबसे बड़ा 12जीबी रैम व 256जीबी मैमोरी वेरिएंट 32,999 रुपये में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी फोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस: Galaxy M55 5G एंडरॉयड 14 पर पेश किया गया है जो वनयूआई 6.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह प्रोसेसर इंडियन मॉडल में मिलेगा। ग्लोबली यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है।

कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए M55 के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस के बैक पैनल में OIS-सक्षम 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड शॉट्स के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस सैमसंग फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई। उम्मीद की जा रही है कि शायद यह फोन भारतीय बाजार में 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च कर दिया जाए। वहीं मोबाइल का ग्लोबल मॉडल 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।

अन्य: डिवाइस में ऑडियोफाइल्स के लिए डुअल स्पीकर हैं। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है। M55 की मोटाई 7.8mm है और इसका वजन 180 ग्राम है। फोन जिसके ऊपर One UI 6.1 स्किन है।

See Full Specs
Samsung Galaxy M55 5G Price
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors