Samsung का सबसे पावरफुल डिवाईस Galaxy Note 10+ हुआ लॉन्च, इसकी ताकत का नहीं है कोई तोड़

Join Us icon
Samsung Galaxy Note 10 Lite 32mp selfie camera 10mp wide angle lens revealed leaked specifications

जैसा कि पहले ही से मालूम था कि 8 अगस्त को Samsung का Galaxy Note 10 आने वाला है और आज अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया। सैमसंग द्वारा नोट सीरीज में इस बार दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं। गैलेक्सी एस सीरीज की ही तरह Samsung Galaxy Note 10 के साथ ही Galaxy Note 10+ को पेश किया गया है। दोनों फोन में डिसप्ले के अलावा स्पेसिफिकेशन का भी थोड़ा अंतर है। प्लस मॉडल थोड़ा एडवांस है। आगे हमनें Samsung Galaxy Note 10+ के बारे में पूरी जानकारी दी है। वहीं यदि आप Galaxy Note 10 के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

डिसप्ले व डिजाईन

Samsung Galaxy Note 10+ को कंपनी द्वारा ऐज़-टू-ऐज़ इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस डिवाईस में 3040 × 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.8-इंच की क्वॉड एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है। नोट 10 प्लस की डिसप्ले 498पीपीआई के साथ HDR10+ सर्टिफाइड है। Galaxy Note 10+ अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। Galaxy Note 10+ का डायमेंशन 7.2 x 162.3 x 7.9एमएम और वज़न 196ग्राम है।

रैम व स्टोरेज
samsung-galaxy-note-10-plus-style
Samsung की ओर से Galaxy Note 10+ को 12जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है। यह नोट डिवाईस 12जीबी रैम के साथ अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512जीबी इंटरनल मैमोरी के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। अच्छी बात यह है कि Galaxy Note 10+ में सिम के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड का यूज़ भी किया जा सकता है।

फोटोग्राफी
samsung-galaxy-note-10-plus-camera
Samsung Galaxy Note 10+ क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाले 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ एफ/1.5-एफ/2.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का वाइड लेंस, एफ/2.1 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और डेफ्थ विज़न वीजीए कैमरा दिया गया है। इसी तरह Galaxy Note 10+ एफ/2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

ओएस व प्रोसेसर
Samsung Galaxy Note 10+ को एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है। यह डिवाईस 64बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के ही एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करता है। यहां आपको बता दें कि इंडिया में Galaxy Note 10+ किसी अन्य चिपसेट के साथ भी आ सकता है।

कनेक्टिविटी व बैटरी
Samsung Galaxy Note 10+ में ब्लूटूथ 5, एनएफसी, जीपीएस व वाई-फाई के साथ ही यूएसबी टाईप-सी जैसे ऑप्शन्स मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy Note 10+ में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,300एमएएच की बैटरी दी गई है। यह बैटरी वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।

कीमत
Samsung Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ दोनों डिवाईस को Aura Glow, Aura White और Aura Black कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 23 अगस्त से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here