सैमसंग ने लॉन्च किया मिलिट्री ग्रेड रेटिंग वाला Galaxy XCover7 फोन, जानें खूबियां

Join Us icon
samsung-galaxy-xcover-7-launched-price-specifications-Korea
Highlights

  • Galaxy XCover7 में Dimensity 6100+ प्रोसेसर है।
  • यह 6 जीबी रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
  • इसमें MIL-STD-810H अमेरिकी मिलिट्री ग्रेड रेटिंग मिलती है।

सैमसंग ने कोरिया में Samsung Galaxy XCover7 स्मार्टफोन और Samsung Galaxy Tab Active5 टैबलेट को लॉन्च किया है। दोनों ही डिवाइस MIL-STD-810H अमेरिकी मिलिट्री ग्रेड रेटिंग से लैस हैं। खास बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी एक्स कवर 7 1.5 मीटर तक शॉक रेसिस्टेंट है। इसमें 6.6 बड़ा डिस्प्ले, Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। आइए, आगे नए मोबइल की फुल डिटेल जानते हैं।

Samsung Galaxy XCover7 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Samsung Galaxy XCover7 में 6.6 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले मिलता है इस पर फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ का प्रोटेक्शन लगाया गया है।

प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए माली G57 GPU के साथ मीडियाटेक Dimensity 6100+ प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 6 जीबी रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। इसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से स्टोरेज भी बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: मोबाइल में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 5MP का कैमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में Galaxy XCover7 में 4,050mAh बैटरी, 15W फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और चार्जिंग के लिए POGO पिन भी दी गई है।

अन्य: इस खास सैमसंग मोबाइल में IP68 पानी व धूल प्रतिरोधी रेटिंग, MIL-STD-810H सैन्य मानक रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

डायमेंशन और वजन: फोन का वजन 240 ग्राम और डायमेंशन 169.0 × 80.1 × 10.2 मिमी रखा गया है।

कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-सिम 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, BeiDou, और USB 2.0 पोर्ट शामिल है।

ओएस: Samsung Galaxy XCover7 एंड्राइड 14 आधारित वनयूआई पर काम करता है।

सुरक्षा: फोन की सुरक्षा के लिए सैमसंग नॉक्स वॉल्ट के साथ फेस अनलॉक और सैमसंग नॉक्स की सुविधा है।

Samsung Galaxy XCover7 की कीमत

सैमसंग ने फिलहाल Galaxy XCover7 की कीमत शेयर नहीं की है। ब्रांड के अनुसार यह डिवाइस इस महीने के अंत में चुनिंदा मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि जल्द ब्रांड द्वारा कीमत और सेल का ऐलान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here