Samsung Galaxy Z Flip 6 के रेंडर्स लॉन्च से पहले हुए लीक, देखें कैसा है डिजाइन

Join Us icon
samsung-galaxy-z-flip-6-design-renders-leaked
Highlights

  • फोल्ड 6 के बाद Z Flip 6 का डिजाइन सामने आया है।
  • फोन में 6.7 इंच का इनर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
  • यह 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

सैमसंग के मुड़ने वाले फोंस की चर्चा इन दिनों काफी बढ़ गई है। कुछ फिन पहले फोल्ड 6 के रेंडर्स सामने आए थे वहीं, अब Samsung Galaxy Z Flip 6 का डिजाइन नए रेंडर्स में देखा गया है। हालांकि लीक में बड़ी बात यह पता चली है कि फ्लिप 6 में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। यानी यह गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 जैसा ही लगता है। तो आइए, आगे जानते हैं Galaxy Z Flip 6 की इमेज और वीडियो में क्या कुछ नजर आता है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 रेंडर्स (लीक)

  • Samsung Galaxy Z Flip 6 को लेकर स्मार्टप्रिक्स और ऑनलीक्स के जरिए रेंडर्स शेयर किए गए हैं।
  • आप इमेज में गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 को लैवेंडर कलर में देख सकते हैं। इस फोल्डेबल फोन में 6.7 इंच का इनर डिस्प्ले, सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है।
  • फोन के 3.4-इंच कवर डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा या फ्लैश यूनिट में कोई बदलाव नहीं है।
  • फोन में पावर बटन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में नजर आता है। यह वॉल्यूम बटन के साथ स्मार्टफोन की राइट साइड पर है। जबकि लेफ्ट की ओर सिम कार्ड ट्रे दी गई है।
  • टॉप किनारे पर दो माइक्रोफोन की पेशकश प्रतीत होती है। वहीं, डिवाइस के नीचे किनारे पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन हैं।
  • लीक के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 6 का डायमेंशन 71.7 x 165.0 x 7.4 मिमी बताया गया है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में 6.7-इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 22:9 आस्पेक्ट रेशियो मिल सकता है। डिवाइस में 3.4-इंच सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 748 रिजॉल्यूशन और 306 PPI के साथ आने की संभावना है।
  • प्रोसेसर: सैमसंग के इस नए फोल्डेबल वर्जन में एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज: फोन में 8GB तक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 में 12MP वाइड-एंगल कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए पहले की तरह 10MP सेंसर लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: इस नए फ्लिप 6 में फ्लिप 5 3,700mAh से ज्यादा बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जबकि 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट पहले की तरह हो सकता है।
  • ओएस: स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 आधारित OneUI 6 पर काम कर सकता है।


Samsung Galaxy Z Flip5 Price
Rs. 99,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

Samsung Galaxy Z Flip5 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here