THOMSON लाया नए Smart Android TV, सिर्फ 10,499 रुपये से शुरू होता है प्राइस

Join Us icon
Highlights

  • FA सीरीज स्मार्ट टीवी का टॉप मॉडल 42 इंच है।
  • Google टीवी का टॉप मॉडल 50 इंच है।
  • 4K थॉमसन गूगल टीवी की कीमत 22,999 रुपये है।

थॉमसन ने भारतीय यूजर्स के लिए नए FA सीरीज स्मार्ट Android और Google TV पेश किए हैं। इनमें Realtek प्रोसेसर, 4k डिस्प्ले, Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स की पेशकश की जा रही है। बता दें कि THOMSON FA Series Smart TV को 32, 40 और 42 इंच वेरिएंट में लाया गया है। जबकि Google TV 4k डिस्प्ले के साथ 43 और 50 इंच में मिलेंगे। आप इस पोस्ट में नई टीवी रेंज की कीमत और फीचर्स को देख सकते हैं।

थॉमसन FA सीरीज स्मार्ट एंड्राइड टीवी प्राइस

बेहतरीन तकनीक से भरपूर टीवी की नई सीरीज भारत में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर आज से उपलब्ध है। आप कीमत नीचे पॉइटंस में देख सकते हैं।

  • थॉमसन FA सीरीज स्मार्ट टीवी के 32 इंच HD मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है।
  • टीवी का 40 इंच FHD मॉडल 15,999 रुपये का है।
  • 42 इंच FHD मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है।
  • 43 इंच 4K थॉमसन गूगल टीवी की कीमत 22,999 रुपये है।
  • 50 इंच 4K थॉमसन गूगल टीवी की कीमत 27,999 रुपये है।

थॉमसन FA सीरीज स्मार्ट एंड्राइड टीवी के फीचर्स

थॉमसन FA सीरीज स्मार्ट एंड्राइड टीवी में Realtek प्रोसेसर के साथ Android 11 सपोर्ट मिलता है। टीवी का डिस्प्ले बेज़ेल लेस डिज़ाइन के साथ आता है। बेहतर ऑडियो के लिए 30W स्पीकर, डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट दिया गया है। OTT के एक्सपीरियंस के लिए टीवी में नेटफ्लिक्स सहित Prime Video, Disney+Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और 6,000 से अधिक ऐप चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा Google Play Store का सपोर्ट भी मिलता है।

thomson-fa-series-google-tv

थॉमसन गूगल टीवी फीचर्स

थॉमस के 4k डिस्प्ले वाले नए Google टीवी बेजल लेस हैं और डॉल्बी विजन एचडीआर 10+, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस तकनीक दी गई है। ऑडियो के लिए डीटीएस ट्रू सराउंड 40W डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर मौजूद हैं। स्टोरेज के मामले में 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड (2.4 + 5)GHz वाई-फाई की सुविधा दी गई है। अन्य फीचर्स नीचे पॉइंट्स में देखें …

  • बच्चों के लिए अलग प्रोफाइल बनाने की सुविधा
  • स्मार्ट टीवी में कई ऐप्स का सपोर्ट
  • स्मार्ट घरेलू डिवाइस के लिए मैनुअल और वॉइस कंट्रोल
  • हर यूजर के लिए अलग होम स्क्रीन
  • मूवी और टीवी सीरीज को फोन से प्रोफाइल में सेव करने की सुविधा
  • टीवी को नियंत्रित करने के लिए Google TV ऐप का उपयोग
  • लाइट और कैमरा के लिए स्मार्ट होम कंट्रोल

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here