Thomson ने लॉन्च किए नए BLDC तकनीक वाले कूलर, कीमत सिर्फ 3999 से शुरू

Join Us icon

Thomson ने भारत में एयर कूलर की नई रेंज को लॉन्च किया है। जिसमें 28 से 150 लीटर तक के आधुनिक डिवाइस शामिल हैं। इनमें BLDC तकनीक और हवा फेंकने की दूरी 90 फीट तक की है। बात दें कि भारत में गर्मी आते ही कूलर की डिमांड बढ़ जाती है इसी को देखते हुए ब्रांड की यह सीरीज आपको बढ़िया ऑप्शन प्रदान करेगी। आइए, आगे आपको कूलर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Thomson के नए कूलर्स की कीमत और उपलब्धता

  • थॉमसन ने चार अलग अलग कूलर की रेंज पेश की है जिसमें पर्सनल और बड़े पार्टी साइज शामिल हैं।
  • थॉमसन 28 लीटर पर्सनल एयर कूलर की कीमत केवल 3,999 रुपये है।
  • इससे बड़े थॉमसन एक्सएल हैवी ड्यूटी 105 लीटर डेजर्ट एयर कूलर की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।
  • अगर थॉमसन XXL हैवी ड्यूटी 115 लीटर डेजर्ट एयर कूलर की बात करें तो यह 10,299 रुपये का पड़ेगा।
  • रेंज का सबसे बड़ा थॉमसन सुपर हेवी ड्यूटी 150 लीटर डेजर्ट एयर कूलर मात्र 14,999 रुपये में मिलेगा।
  • यह सभी थॉमसन के नए एयर कूलर 23 मार्च 2024 से फ्लिपकार्ट पर सेल किए जाएंगे।

नए थॉमसन कूलर्स के स्पेसिफिकेशंस

  • 28 लीटर की क्षमता वाला थॉमसन पर्सनल एयर कूलर छोटी जगह के लिए अच्छा है। इसमें 25 फीट तक एयर-थ्रो करने की ताकत है। इसके साथ 2600आरपीएम मोटर दी गई है। कूलर में बेहतर हवा देने और कम नॉइज के लिए पांच-फिन ब्लेड का उपयोग हुआ है।
  • यह कूलर इनवर्टर तकनीक के साथ भी काम कर सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर, ऑटो-स्विंग और ऑटो पंप शामिल हैं। इसके अलावा कूलिंग के लिए 3डी हनीकॉम्ब मेश का इस्तेमाल किया गया है।
  • थॉमसन डेजर्ट श्रृंखला में तीन मॉडल शामिल हैं। इनमें समान विशेषताएं हैं और ये 105, 115 और 150-लीटर क्षमताओं में उपलब्ध किए जाएंगे। थॉमसन डेजर्ट एयर कूलर में एक बीएलडीसी मोटर है जो सामान्य मोटर की तुलना में कम बिजली लेती है। जिससे बिल कम आता है।
  • यही तीनों मॉडल चार-फिन मेटल ब्लेड से हवा देते हैं। जिसमें 105 लीटर 45 फीट, 115 लीटर 50 फीट और 150-लीटर 90 फीट तक हवा फेक सकता है। इनमें कूलिंग के लिए समान हनीकॉम्ब मीडिया पैड की सुविधा है।
  • यह थॉमसन डेजर्ट एयर कूलर इनवर्टर के साथ भी काम कर सकते हैं। यह भी ऑटो स्विंग और ऑटो पंप जैसी सुविधाओं से लैस हैं। आखिर में बता दें कि सभी मॉडल पर आपको 1 साल वारंटी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here