Vivo का Onam ऑफर, बॉयर्स को मिलेगा ये खास मौका, Vivo X80 series, V25 Pro और Y75 पर भी मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Vivo Ganesh Chaturthi Offer का बेनिफिट 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मिलेगा। इस दौरान Vivo X80 सीरीज, V 25 Pro और Y75 स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

Join Us icon

नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की तैयारी कर रहे बॉयर्स के लिए Vivo ओनण के मौके शानदार ऑफ़र लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कंपनी बॉयर्स को कतर में आयोजित होने वाले FIFA World Cup Qatar 2022 के मैच देखने का मौका मिलेगा। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी फुटबॉल विश्व कम टूर्नामेंट का ऑफिशियल स्पॉन्सर है। इसके साथ ही कंपनी वीवो के स्मार्टफोन पर एक्सटेंडे वारंटी और Vivo X80 सीरीज और V25 Pro स्मार्टफोन में 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वीवो का यह ऑफर 18 सितंबर तक चलेगा।

Vivo Onam ऑफर

onam-offers_1

वीवो ओनम ऑफर के तहत Vivo X80 सीरीज, V25 Pro, V23e, Y21G, Y35 दूसरे स्मार्टफोन पर एक्सटेंडेड ऑफर दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी नो कॉस्ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट और जीरो इंटरेस्ट जैसे ऑफर भी दे रहा है। वहीं कंपनी Vivo X80 सीरीज, V23, V25 Pro, Y75 और दूसरे स्मार्टफोन पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

Vivo Ganesh Chaturthi ऑफर

वीवो के स्पेशल गणेश चतुर्थी ऑफ़र के तहत V25 Pro, X80 सीरीज और Y75 स्मार्टफोन पर कंपनी ICICI बैंक, Kotak Mahindra बैंक और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर दे रहा है। वीवो के इस ऑफर का बेनिफिट कंपनी के सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है। वीवो का यह ऑफर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा।

Vivo ganesh chaturthi offer

Vivo X80 series पर डिस्काउंट

Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन पर गणेश चतुर्थी के मौक़े पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट है।
Vivo Y75 स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo V25 Pro

vivo-v25-pro-india-launch

Vivo V25 Pro स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट दिया जाएगा। वीवो के इस फोन कलर चेंजिंग फ्लोराइट AG ग्लास, 120Hz 3D कर्व डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 32MP ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 4,830mAh की बैटरी और 66W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है।

Vivo Y75

vivo-y75-price

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन में 6.44-इंच का FHD+ AMOLED दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, डुअल सिम और Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 44MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Vivo X80 सीरीज

Vivo X80 Pro Series Smartphones Launched, Know Price and Specifications

Vivo X80 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफ़ोन भी गणेश चतुर्थी ऑफ़र के साथ सस्ते में ख़रीदे जा सकते हैं। वीवो X80 सीरीज के स्मार्टफोन फ्लैगशिप और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में इंडस्ट्री का पहला ZEISS गिंबर सपोर्ट पोर्टेट कैमरा दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही प्राइमरी कैमरा सेंसर की बात करें तो यह 50 MP अल्ट्रा सेंसिंग IMX866 सेंसर है। इसके साथ ही फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए प्रो-इमेजिंग V1+ चिप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here