Vivo V30 सीरीज भारतीय लॉन्च टाइमलाइन आया सामने, ये दो फोन हो सकते हैं पेश

Join Us icon
vivo-v30-series-launch-timeline-india-next-month-leaked
Highlights

  • Vivo V30 सीरीज अगले महोने पेश हो सकती है।
  • इसमें Vivo V30 और Vivo V30 Pro आ सकते हैं।
  • यह श्रृंखला भारत में ZEISS कैमरा लेंस वाली हो सकती है।

वीवो ने कुछ समय पहले ही अपनी वी30 सीरीज को होम मार्केट चीन में पेश किया है। वहीं, अब इसमें आने वाले स्मार्टफोंस भारतीय बाजार में एंट्री लेने को तैयार हैं। माय सपोर्ट प्राइस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में सामने आया है कि इस श्रृंखला के तहत Vivo V30 और Vivo V30 इंडिया आ सकते हैं। आइए, आगे आपको लीक में सामने आई पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।

Vivo V30 सीरीज लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

  • लीक के अनुसार आगामी V30 लाइनअप में दो डिवाइस शामिल हो सकते हैं। जिसमें बेस मॉडल Vivo V30 और Vivo V30 Pro शामिल हो सकते हैं।
  • बताया गया है कि इन दोनों स्मार्टफोन को अगले महोने यानी मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
  • एक बड़ी बात यह भी बताई गई है कि Vivo V30 सीरीज ZEISS कैमरा लेंस से लैस हो सकती है। जिसे विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए लाया जा सकता है।
  • बता दें कि अब तक ब्रांड इस तरह की कैमरा पेशकाश अपने हाई रेंज डिवाइस में देता आया है। अगर यह लीक सही साबित होता है तो इन मिड बजट फोंस में ZEISS लेंस का मिलना यूजर्स के लिए खास बात मानी जा सकती है।

Vivo V30 सीरीज के मोबाइल्स

Vivo V30 सीरीज में अब तक दो मोबाइल चीन में पेश हो चुके हैं जिनमें Vivo V30 और Vivo V30 Lite शामिल है। वहीं, अब नया मॉडल Vivo V30 Pro जल्द आ सकता है। जिसे आज ही गीकबेंच साइट पर स्पॉट किया गया था। फोन में 12GB रैम, Dimensity 8200 चिपसेट, एंड्रॉइड 14 जैसे स्पेक्स मिलने की डिटेल मिली है।

Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: Vivo V30 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गमट और 2800 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस दी गई है।
  • चिपसेट: यह मोबाइल क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर काम करता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
  • कैमरा: इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक के साथ 50MP ओमनीविजन OV50E सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और एक पोर्ट्रेट सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo V30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • ओएस: Vivo V30 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच OS 14 पर काम करता है।


vivo V30 Price
Rs. 29,479
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here