Vivo V30e स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V30e कुछ समय में पेश हो सकता है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।
  • यह कर्व एमोलेड डिस्प्ले पर आधारित होने की उम्मीद है।

वीवो आने वाले कुछ समय में अपनी वी30 सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत अब तक Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च हो चुके हैं। वहीं, अब Vivo V30e फोन आ सकता है। यह फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट किया गया है। जबकि इससे पहले गीकबेंच, बीआईएस और अन्य साइट पर भी मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। आइए, ताजा लिस्टिंग डिटेल और संभावित स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Vivo V30e on Bluetooth SIG लिस्टिंग

  • वीवो के नया फोन ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर V2340 और V2339 मॉडल नंबर के साथ देखा देखा गया है।
  • ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग में सामने आया V2339 मॉडल नंबर भारतीय फोन के लिए है क्योंकि यह भारत की बीआईएस साइट पर इसी के साथ लिस्ट हुआ था।
  • अन्य मॉडल नंबर V2340 फोन के ग्लोबल वैरियंट के लिए हो सकता है जिसे दुनिया के कई देशों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
  • लिस्टिंग से डिवाइस के किसी भी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है, लेकिन यह Vivo V30e स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि करता है। जिससे इसका आधिकारिक लॉन्च जल्द संभव लगता है।

Vivo V30e के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Vivo V30e गीकबेंच और अन्य लिस्टिंग साइट्स पर भी जगह बना चुका है। इसलिए आप इसके संभावित प्रमुख स्पेसिफिकेशंस आगे पढ़ सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Vivo V30e में यूजर्स को 6.78-इंच के FHD+ कर्व एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश की जा सकती है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।
  • प्रोसेसर: बेंचमर्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर सामने आई डिटेल के अनुसार Vivo V30e डिवाइस Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ बाजार में आ सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए मोबाइल में यूजर्स को वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। हालांकि लॉन्च के वक्त अन्य मेमोरी ऑप्शन भी आ सकते हैं।
  • कैमरा: Vivo V30e स्मार्टफोन में यूजर्स को 64MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलने की बात सामने आई है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में ब्रांड 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दे सकता है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo V30e को कंपनी एंड्राइड 14 के साथ एंट्री दे सकती है।


vivo V30 Price
Rs. 29,479
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here