Vivo V40 Lite मोबाइल की लॉन्चिंग अब दूर नहीं, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर आया नजर

Join Us icon
vivo-v40-lite-bluetooth-sig-gcf-listing
Highlights

  • V40 Lite मॉडल नंबर V2341 के साथ सामने आया है।
  • यह मोबाइल मई या जून के महीने में लॉन्च हो सकता है।
  • फोन पहले के Vivo V30 Lite का सक्सेसर बनेगा।

वीवो 2 मई को अपना V30e स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा। इसके अपग्रेड के तौर पर V40 सीरीज का Vivo V40 SE ग्लोबल तौर पर पहले ही पेश चुका है। वहीं, अब श्रृंखला का विस्तार करते हुए नया मोबाइल Vivo V40 Lite जल्द आने की उम्मीद है। दरअसल यह डिवाइस प्रमुख सर्टिफिकेशन वेबसाइट ब्लूटूथ एसआईजी और ग्लोबल सर्टिफिकेशन फार्म (GCF) पर सामने आया है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Vivo V40 Lite ब्लूटूथ एसआईजी और जीसीएफ लिस्टिंग

  • आगामी वीवो का नया डिवाइस मॉडल नंबर V2341 के साथ ब्लूटूथ SIG और GCF वेबसाइट पर सामने आया है।
  • आप नीचे दी गई लिस्टिंग की इमेज में फोन का नाम Vivo V40 Lite भी देख सकते हैं।
  • ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo V40 Lite स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी वाला होगा।
  • GCF वेबसाइट लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि यह आगामी वीवो फोन कई 5जी बैंड से लैस होगा।

Vivo V40 Lite Bluetooth SIG and GCF Listing

Vivo V40 Lite लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

  • Vivo V40 Lite फोन के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मई या जून के महीने में लॉन्च हो सकता है।
  • फोन के कैमरा और प्रोसेसर सहित अन्य स्पेसिफिकेशंस में पूर्व मॉडल की तुलना में बदलाव होने की उम्मीद है।
  • बता दें कि Vivo V40 Lite पिछले साल पेश किए गए Vivo V30 Lite का सक्सेसर बनेगा।

Vivo V40 SE 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo V40 सीरीज का Vivo V40 SE 5G ग्लोबल मार्केट में पेश हो चुका है। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Vivo V40 SE 5G में 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 1,800 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ काम करता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। मेमोरी को बढ़ाने के लिए एक्सटेंटेड रैम और माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा है।
  • कैमरा: Vivo V40 SE 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का अन्य लेंस लगा है। वहीं, 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: Vivo V40 SE स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • अन्य: फोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई फीचर्स हैं।


vivo V30e Price
Rs. 27,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30e Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here