Vivo X100 Ultra और Vivo S19 सीरीज डिवाइस 3सी सर्टिफिकेशन पर हुए लिस्ट, ये डिटेल आई सामने

Join Us icon
vivo-x100-ultra-s19-series-3c-listing
Highlights

  • Vivo X100 Ultra का मॉडल नंबर V2366GA है।
  • वीवो एस19 सीरीज के दो मॉडल सामने आए हैं।
  • तीन मॉडलों में 80W फास्ट चार्जिंग हो सकती है।

वीवो ने तब तक एक्स100 सीरीज में X100 और X100 Pro मॉडल को जगह दी है। वहीं, अब इसमें Vivo X100 Ultra आ सकता है। इसके साथ ही ब्रांड अपनी एस19 लाइनअप पर भी काम कर रहा है। जिसमें Vivo S19 और Vivo S19 Pro मॉडल आ सकते हैं। इन दोनों श्रृंखला के डिवाइस फिलहाल चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखे गए है। आइए, आगे लिस्टिंग की डिटेल जानते हैं।

Vivo X100 Ultra और Vivo S19 सीरीज 3सी लिस्टिंग

  • वीवो की एक्स100 सीरीज का एक मॉडल और एस19 सीरीज के दो मॉडल 3सी साइट पर स्पॉट हुए है। जिसे माय स्मार्ट प्राइस ने शेयर किया है।
  • 3सी सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि Vivo X100 Ultra का मॉडल नंबर V2366GA है।
  • Vivo S19 और S19 Pro स्मार्टफोन क्रमशः V2364A और V2362A मॉडल नंबर वाले हो सकते हैं।
  • दिलचस्प बात यह है कि श्रृंखला के तीन मॉडलों में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने का पता चला है।
  • मोबाइल्स में 5Vdc,3A या 9Vdc, 2A या 11Vdc और 7.3A का पावर आउटपुट मिल सकता है।
  • चार्जिंग स्पीड के अलावा इस सर्टिफिकेशन पर अन्य कोई स्पेक्स सामने नहीं आया है।

Vivo X100 Ultra and Vivo S19 Series 3C Listing

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: वीवो एक्स100 अल्ट्रा मोबाइल में 6.78 इंच का सैमसंग ई7 एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। फोन की सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम का अब तक का सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
  • स्टोरेज: मेमोरी के मामले में भी यह मोबाइल बेहद पावरफुल रखा जा सकता है। इसमें 24GB तक रैम मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: Vivo X100 Ultra फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है यानी इसमें 4 कैमरा मिल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन के बैक पैनल में 50MP Sony LYT 900 प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
  • बैटरी: Vivo X100 Ultra में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यही नहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोबाइल को एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।



Best Competitors

vivo X100 Pro 5G Rs. 89,999
97%
vivo X100 Rs. 63,999
96%
vivo X100S Rs. 45,990
95%
vivo X100S Pro Rs. 57,990
93%
See All Competitors

vivo X100 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: 13-May-2024 (Expected)
Variant: 16 GB RAM
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here