Vivo X100s में कैसा मिलेगा परफॉरमेंस, जानें गीकबेंच और अंतुतु स्कोर की डिटेल

Join Us icon
vivo-x100s-geekbench-antutu-listing
Highlights

  • Vivo X100s जल्द पेश किया जा सकता है।
  • इसमें Dimensity 9300+ चिपसेट मिल सकता है।
  • फोन ने AnTuTu पर 2,305,267 पॉइंट स्कोर किए हैं। 

वीवो की एक्स100 सीरीज के विस्तार को लेकर काफी महीनों से चर्चा चल रही है। इसमें Vivo X100s और Vivo X100 Ultra जैसे फोंस के आने की खबर है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर से आधिकारिक ऐलान होना बाकि है इससे पहले वीवो एक्स100एस अंतुतु और गीकबेंच वेबसाइट पर पावरफुल परफॉरमेंस स्कोर के साथ स्पॉट हुआ है। आइए, आगे आपको इन दोनों बड़े प्लेटफार्म पर आई डिटेल देते हैं।

Vivo X100s गीकबेंच और अंतुतु स्कोर

  • माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट वीबो पर कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर हान बॉक्सियाओ ने वीवो एक्स100एस के AnTuTu और गीकबेंच स्कोर को शेयर किया है।
  • आप नीचे इमेज में देख सकते हैं कि वीवो एक्स100एस ने AnTuTu पर 2,305,267 पॉइंट स्कोर किए हैं।
  • मोबाइल ने सीपीयू टेस्ट में 538,809 और जीपीयू में 940,944 स्कोर किया है। अगर बात करें मेमोरी टेस्ट की तो इसका स्कोर 472,337 है। इसके साथ यूएक्स टेस्ट में 353,177 स्कोर मिला है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार वीवो एक्स100एस में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है।
  • मोबाइल ने गीकबेंच के सिंगल-कोर राउंड में 2313 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7743 अंक हासिल किए हैं।
  • कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने Dimensity 9300 और अपग्रेडेड Dimensity 9300+ चिपसेट में बड़े अंतर भी बताए हैं। उनके के अनुसार, इसमें बेहतर मेन फ्रीक्वेंसी और AI तकनीक जोड़ी जाएगी। साथ ही इसमें क्लॉक स्पीड भी ज्यादा होगी।

Vivo X100s Geekbench and Antutu Score

Vivo X100s के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: वीवो के नए मोबाइल Vivo X100s के डिस्प्ले साइज का पता तो नहीं चला है लेकिन इसमें यूजर्स को फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्क्रीन पर फुल HD+ रिजॉल्यूशन मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: लिस्टिंग के अनुसार Vivo X100s स्मार्टफोन में मीडियाटेक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर MediaTek Dimenity 9300+ मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
  • बैटरी: इस फोन को इसकी बैटरी भी खास बनाएगी क्योंकि इसमें ब्रांड 5000mAh बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दे सकता है।
  • अन्य: कुछ पुराने लीक में सामने आया है कि वीवो एक्स100एस में शॉर्ट फोकस ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Vivo X100s एंड्राइड 14 के साथ पेश हो सकता है।



Best Competitors

vivo X100 Rs. 63,999
96%
vivo X100 Ultra Rs. 76,530
97%
vivo X100S Pro Rs. 58,865
0%
vivo X100 Pro 5G Rs. 89,999
97%
See All Competitors

vivo X100S Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 47,090
Release Date: 20-Dec-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here