8999 वाला Vivo Y02 इंडिया में लॉन्च, सस्ते मोबाइल में मिलेगी 3GB RAM और 5,000mAh Battery का मजा

Join Us icon
vivo y02 launched in india check price and specification sale offer details

Vivo Y02 India Launch: सस्ता स्मार्टफोन वीवो वाई02 आज भारत में लॉन्च हो गया है। जब से इस लो बजट वीवो मोबाइल ने ग्लोबल मार्केट में एंट्री ली थी, तब से ही इंडियन मोबाइल यूजर Vivo Y02 इंडिया लॉन्च का इंतजार कर रहे थे। वहीं आज कंपनी ने अपने कम कीमत वाले स्मार्टफोन वीवो वाई02 को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतार दिया है। यह मोबाइल फोन 3GB RAM, MediaTek प्रोसेसर और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है जिनकी फुल डिटेल्स आगे दी गई है।

Highlights

  • Vivo Y02 इंडिया में हुआ लॉन्च।
  • लो बजट वीवो वाई02 की कीमत है सिर्फ 8,999 रुपये।
  • Vivo Y02 में 3GB RAM, MediaTek प्रोसेसर और 5,000mAh Battery दी गई है।

Vivo Y02 Price in India

वीवो वाई02 स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। इस सस्ते वीवो मोबाइल में 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। vivo Y02 भारत में 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा वीवो वाई02 को Orchid Blue और Cosmic Grey कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo Y02 launched know price and Specification details

Vivo Y02 Specifications

वीवो वाई02 में 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है तथा यह स्मार्टफोन 2.5डी यूनिबॉडी डिजाईन पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। Vivo Y02 का डायमेंशन 163.99×75.63×8.49एमएम और वजन 186 ग्राम है।

vivo y02 launched in india check price and specification sale offer details

Vivo Y02 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। एंड्रॉयड ‘गो’ होने के चलते इस वीवो फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टाल व रन किया जा सकता है। गौरतलब है कि ये Google Go App कम रैम मैमोरी में भी स्मूथ प्रोसेस करती है। ये ऐप्स कम स्टोरेज घेरती हैं तथा इंटरनेट की खपत भी कम ही करती है। वीवो वाई02 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट करता है लेकिन कंपनी ने अभी प्रोसेसर से पर्दा नहीं उठाया है।

Vivo Y02 launched know price and Specification details

वीवो वाई02 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y02 launched know price and Specification details

Vivo Y02 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड्स के साथ एक 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी के दावा है कि सिंगल चार्ज में यह स्मार्टफोन 18 घंटे की ऑनलाइन एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग देने की ताकत रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here