Exclusive : 8,999 रुपये में लॉन्च होगा Vivo Y18, स्पेसिफिकेशन्स और फुल डिटेल्स जानें यहां

Join Us icon

Vivo Y18 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला है। 91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से इस मोबाइल की एक्सक्लूसिव डिटेल्स प्राप्त हुई है जिनमें वीवो वाई18 प्राइस सहित इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है। कंपनी ने हालांकि अभी इस मोबाइल को पर्दे में ही रखा है लेकिन टिपस्टर सुधांशू के जरिये हमें फोन की फुल डिटेल प्राप्त हो गई है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y18 प्राइस

  • 4GB RAM + 64GB Storage = ₹8,999
  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹9,999

सोर्स के जरिये मिली जानकारी के अनुसार वीवो वाई18 स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी दी जा सकती है वहीं बड़े वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिल सकती है। सूत्र के अनुसार इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये तथा 9,999 रुपये होगी।

Vivo Y18 फोटो

Vivo Y18 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.56″ 90हर्ट्ज़ एचडी डिस्प्ले
  • मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर
  • 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 4जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा
  • 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 5,000एमएएच बैटरी

स्क्रीन : Vivo Y18 को एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। सूत्र के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.56 इंच की एचडी डिस्प्ले सपोर्ट करेगा जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 840निट्स ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।

प्रोसेसर : वीवो का यह नया स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी : सोर्स के अनुसार वीवो वाई18 इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट्स में बिकेगा। फोन में 4जीबी मिलेगी जिसके साथ 64जीबी व 128जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसमें 4जीबी एक्सटेंडेड रैम भी ​मौजूद रहेगी। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकेगा।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार मोबाइल के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 0.08 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद रहेगी। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

बैटरी : वीवो वाई18 में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की जानकारी सोर्स के जरिये प्राप्त हुई है। वहीं उम्मीद कर सकते हैं कि मोबाइल में 10वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

अन्य फीचर्स : सूत्र के अनुसार वीवो वाई18 स्मार्टफोन IP54 रेटिंग वाला होगा। सिक्योरिटी के लिए इसके साइड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इस अपकमिंग वीवो फोन का वजन 185g तथा थि​कनेस 8.39mm बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here