Exclusive : vivo Y200e 5G 22 फरवरी को होगा लॉन्च, प्रोमो वीडियो आया सामने

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वीवो जल्द ही vivo Y200e 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। वहीं 91मोबाइल्स को खबर मिली है इस फोन को इंडिया में अगले सप्ताह 22 फरवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। हमें इसका प्रमोशनल वीडियो भी मिला, जहां स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन की बॉडी वीगन लेदर का बना है और काफी अकर्षक लग रहा है। हमें मिल खबर के मुताबिक, इस फोन को 18-20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स से मिली है, जिन्होंने पहले भी कई सटीक खबरें दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 91mobiles Hindi (@91mobiles.hindi)

Vivo Y200e 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले: Vivo Y200e 5G में आपको 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में 120 Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 1200निट्स ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है।

ओएस-परफॉर्मेंस : यह मोबाइल फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है, जिसके साथ फनटच ओएस 14 देखने को मिलेगा। रही बात प्रोसेसर की तो फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। 4 नैनो मीटर फैब्रिकेशन पर तैयार यह एक आक्टाकोर प्रोसेसर है जिसमें अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz मिलती है।

मैमोरी : यह फोन इंडिया में 8जीबी की रैम मैमोरी पर उपलब्ध होगा और आपको 8जीबी तक का वर्चुअल रैम देखने को मिल सकती है। वहीं स्टोरेज के लिए 128 जीबी की मैमोरी मिल सकती है।

कैमरा : रही बात कैमरे की तो Vivo Y200e 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल है। वहीं 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक फ्लिकर लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा।

बैटरी : वीवो वाई200ई 5जी फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।

vivo Y200e 5G Price
Rs. 19,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
OPPO F25 Pro Rs. 23,499
85%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here