Vivo Y200i 5G की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, देखें टीजर और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
Vivo Y200i 5G china launch date 20 april confirmed
Highlights

  • Vivo Y200i 5G चीन में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
  • यह ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में देखा गया है।

वीवो चीन में अपनी वाई-200 सीरीज का विस्तार करने जा रहा है। इसके तहत Vivo Y200i 5G मॉडल 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने इसे लेकर टीजर जारी करते हुए जानकारी शेयर की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व डिवाइस को चाइना टेलीकॉम वेबसाइट पर डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं, अब इसकी आधिकारिक डिटेल आ गई है। आइए, आगे जानते हैं नया फोन कैसा होने वाला है।

Vivo Y200i 5G टीजर और लॉन्च डेट

  • आप इस फोन के टीजर में देख सकते हैं कि कंपनी ने डिवाइस को 20 अप्रैल यानी कि कल लॉन्च करने का ऐलान किया है।
  • Vivo Y200i 5G को पोस्टर इमेज में ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन में दर्शाया गया है।
  • फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा सर्कुलर कैमरा माड्यूल देखने को मिलता है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश मौजूद है।
  • फोन में राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन देखे जा सकते हैं, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है।
  • यह भी बताया गया है कि मोबाइल आने वाले 27 अप्रैल को चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y200i 5G की कीमत (संभावित)

  • चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y200i तीन स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है।
  • बेस मॉडल 8GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,799 करीब 21,200 रुपये हो सकती है।
  • मिड ऑप्शन 12GB रैम+256GB स्टोरेज CNY 1,899 लगभग 22,300 रुपये का कहा जा रहा है।
  • टॉप वैरियंट 12GB रैम+512GB स्टोरेज CNY 1,999 यानी भारतीय रेट अनुसार 23,500 रुपये का होने की उम्मीद है।

Vivo Y200i 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Vivo Y200i 5G में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.72-इंच IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। यह फुल एचडी + रिजॉल्यूशन प्रदान कर सकता है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
  • कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। जबकि बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा होने की बात सामने आई है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में Vivo Y200i 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है।
  • वजन और डायमेंशन: फोन 7.99 मिमी और 199 ग्राम का बताया गया है।
  • अन्य: मोबाइल में यूजर्स को धूल और पानी से बचाव वाली IP64 रेटिंग, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।
  • ओएस: मोबाइल एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिन ओएस 4 पर काम कर सकता है।



Best Competitors

vivo Y200e 5G Rs. 19,999
81%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
See All Competitors

vivo Y200i Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 18,890
Release Date: 25-Sep-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here