Vivo Y28 4G स्मार्टफोन की डिटेल आई सामने, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुआ स्पॉट

Join Us icon
Highlights

  • Vivo Y28 4G दो अलग मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • यह स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला होगा।
  • Vivo Y28 5G मोबाइल जनवरी 2024 में पेश हुआ था।

वीवो ने साल 2024 की शुरुआत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Y28 लॉन्च किया था। वहीं, अब खबर मिल रही है कि Vivo Y28 4G मॉडल मार्केट में आ सकता है। दरअसल यह डिवाइस सर्टिफिकेशन वेबसाइट ब्लूटूथ एसआईजी पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसके लॉन्च की बात जोर पकड़ रही है। आइए, आगे लिस्टिंग में सामने आई जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y28 4G ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

  • Vivo Y28 4G मॉडल को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दो अलग-अलग मॉडल नंबर V2352 और V2353 के साथ देखा गया है।
  • सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर सामने आया है कि Vivo Y28 4G स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला होगा।
  • उम्मीद है कि इस प्लेटफार्म पर आए दो मॉडल नंबर फोन को ग्लोबल तौर पर अलग-अलग देश में पेश करने के लिए होंगे।
  • अगर फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर इसकी कोई डिटेल नहीं है।

Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशंस

Vivo Y28 5G मोबाइल जनवरी 2024 में पेश किया गया था। जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

6.56 इंच डिस्प्ले

8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज

डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर

50MP डुअल रियर कैमरा

5,000mAh बैटरी

15वॉट चार्जिंग

  • डिस्प्ले: Vivo Y28 5G में 6.56 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 840 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • चिपसेट: डिवाइस में 7नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है। जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2गीगाहर्ट्ज है।
  • स्टोरेज: यह फोन 8जीबी रैम +8जीबी एक्सटेंडेड रैम के साथ आता है यानी इसमें कुल 16जीबी रेम का पावर है। इसके साथ स्टोरेज के लिए 128जीबी सपोर्ट मिलता है।
  • कैमरा: Vivo Y28 5G मोबाइल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo Y28 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ था। जबकि चार्जिंग के लिए फोन के साथ 15वॉट सपोर्ट मिलता है।


vivo Y28 5G Price
Rs. 13,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OPPO A59 5G Rs. 13,999
78%
vivo T2x Rs. 11,999
80%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here