Vivo Y38 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर सामने आए स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
vivo-y38-5g-imda-ncc-certification-design-key-specifications
Highlights

  • Vivo Y38 5G V2343 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसमें 6000mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है।
  • यह 8GB रैम +256जीबी स्टोरेज से लैस हो सकता है। 

वीवो के 5G स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया Vivo Y38 5G जुड़ने वाला है। डिवाइस को इससे पहले ब्लूटूथ एसआईजी, CQC, बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच जैसे कुछ प्लेटफार्म पर देखा जा चुका है। वहीं, अब यह मोबाइल IMDA और एनसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आया है। जिसमें पावरफुल स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। आइए, दोनों ताजा लिस्टिंग की डिटेल जानते हैं।

Vivo Y38 5G IMDA और एनसीसी लिस्टिंग

  • Vivo Y38 5G फोन V2343 मॉडल नंबर के साथ IMDA और NCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है।
  • IMDA प्लेटफार्म पर कंफर्म हुआ है कि मोबाइल में NFC सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। यहां 8 5जी बैंड्स मिलने की बात सामने आई है।
  • NCC लिस्टिंग की बात करें तो Vivo Y38 5G की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ राउंड एज हैं।
  • डिवाइस के रियर पैनल पर गोल मॉड्यूल है, इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो सेंसर मिल सकते हैं। साथ ही फोन में ब्रांड की ‘ऑरा लाइट’ तकनीक भी देखने को मिली है।
  • यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल नीचे नजर आते हैं। जबकि राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन हैं।
  • Vivo Y38 5G में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की बात सामने आई है।
  • स्टोरेज के मामले में स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB और 256GB स्टोरेज वाला बताया गया है। यही नहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है।

Vivo Y38 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Vivo Y38 5G फोन के डिस्प्ले साइज का पता नहीं चला है, लेकिन इसमें पंच होल डिजाइन के साथ FHD+ स्क्रीन मिल सकती है।
  • प्रोसेसर: गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार Vivo Y38 5G में यूजर्स को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
  • मेमोरी: डाटा स्टोर करने के लिए यह डिवाइस 8GB तक रैम +256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप LED के साथ लगाया जा सकता है। हालांकि अभी लेंस को लेकर जानकारी नहीं मिली है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 6000mAh की बैटरी और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y38 5G को एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा जा सकता है।


vivo Y36 Price
Rs. 12,749
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo Y56 Rs. 16,299
79%
vivo Y27 4G Rs. 10,889
75%
vivo Y200 5G Rs. 21,999
84%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here