Vodafone Idea 5G सर्विस 6 महीने में भारत में होगी लॉन्च, जानें डिटेल

Join Us icon

एयरटेल और रिलायंस जियो पहले से ही देश में 5G नेटवर्क देकर अपने ग्राहकों को खुश कर चुके हैं। वहीं, अब तीसरी सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी Vodafone idea (Vi) जल्द ही देश में 5G सर्विस लाइव करने की योजना बना रही है। ET Telecom की रिपोर्ट के अनुसार, दूरसंचार नेटवर्क अगले 6-7 महीनों में देश में ऑफिशियल तौर पर 5G सेवाएं लॉन्च कर देगी। इसके दूरसंचार नेटवर्क वर्तमान में मुंबई, पुणे और दिल्ली में टेस्टिंग कर रहा है।

भारत में Vodafone Idea 5G प्लान

  • Vi अपनी 3G सेवाओं को बंद करने और अपने 4G कवरेज को बेहतर बनाने के लिए बैंडविड्थ का उपयोग करने की भी योजना बना रहा है।
  • कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अक्षय मूंदड़ा का कहना है कि वीआई आधिकारिक लॉन्च से पहले 5जी के मोनिटाइजेशन पर स्पष्टता चाहता है।
  • अक्षय मूंदड़ा ने मंगलवार को तीसरी तिमाही की आय कॉल के दौरान निवेशकों से कहा कि कंपनी अपने 5जी रोलआउट को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न इंडस्ट्री भागीदारों के साथ बातचीत कर रही है।

vodafone idea 5G launch soon before airtel jio 5g service in india

  • विचाराधीन नई तकनीकों में vRAN और ओपन RAN को लागू करना शामिल है।
  • शीर्ष अधिकारी आगे कहते हैं कि वीआई देश का एकमात्र घाटे में चलने वाला निजी दूरसंचार ऑपरेटर है।
  • हालांकि, मूंदड़ा ने वीआई की लंबे समय से लंबित फंडिंग वार्ता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसे वह बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। यह एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय है क्योंकि वीआई को देश में सेवाओं का विस्तार करने के लिए सरकार और अन्य विक्रेताओं को बकाया राशि का भुगतान करने की आवश्यकता है।

साल 2024 के आखिर में लाइव हो सकता है Vi 5G

हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीआई 2024 के अंत तक 5जी सेवाएं शुरू कर देगी। कंपनी ने भारत भर के 17 सर्किलों में 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन हासिल कर लिया है, जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा शामिल हैं। कर्नाटक, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम), और पश्चिम बंगाल। मुंबई और पुणे में कुछ उपयोगकर्ताओं के पास पहले से ही Vi 5G नेटवर्क तक पहुंच है।

तेजी से कम हो रहे Vi यूजर्स

गौरतलब है कि वीआई द्वारा हाल ही में कंपनी ने अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ नए वार्षिक प्लान लॉन्च किए थे जो कि Jio और Airtel के समान प्लान से सस्ते हैं। वोडाफोन आइडिया के वर्तमान में भारत में 228 मिलियन यूजर्स हैं, लेकिन संख्या में गिरावट आ रही है, क्योंकि यूजर्स एयरटेल या जियो का विकल्प चुन रहे हैं, जिनके क्रमशः 449 और 277 मिलियन यूजर्स हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here