125 रुपये वाला सस्ता प्लान हुआ लॉन्च, डेली मिलेगा 1GB डाटा

Join Us icon
30 days validity plan airtel jio bsnl vi

Vodafone Idea महीने-दर-महीने अपने ग्राहक खो रहा है। वहीं, कंपनी पर कई करोड़ों का कर्ज है। लेकिन, इन सबके बाद भी Vi की ओर से ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज पेश करने का सिलसिला जारी है। दरअसल, कंपनी कुछ समय पहले ही 19 रुपये व 49 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने एक बार फिर चुपचाप नए रिचार्ज प्लान को पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 125 रुपये है। यह प्लान सभी टेलीकॉम सर्किलों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसे वीआई की आधिकारिक वेबसाइट या आईओएस और एंडरॉयड दोनों यूजर्स के के लिए उपलब्ध मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।

वोडाफोन आइडिया का 125 रुपये का प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया का 125 रुपये वाला प्लान एक डाटा वाउचर है जो कि वैधता के साथ आता है। प्लान में 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। वहीं, यूजर्स को रोजाना 1GB डाटा का लाभ ऑफर (इसका मतलब है कि यह प्लान ग्राहकों को कुल 28GB डाटा देगा) किया जाता है। चूंकि यह एक डाटा ऐड-ऑन पैक है, इसलिए इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास एक सक्रिय आधार प्रीपेड प्लान होना चाहिए।

आपको बता दें कि ऐसे कई डाटा वाउचर हैं जिनसे Vi यूजर्स रिचार्ज कर सकते हैं। कुछ प्लान में तो ओटीटी (ओवर-द-टॉप) लाभ भी मिलते हैं। वहीं, कुछ केवल डाटा के साथ आते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी प्लान हैं जो रात के समय अनलिमिटेड डाटा ऑफर करते हैं। इस हिसाब से यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।

देश का सबसे बड़ा FPO ला रही Vi

गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया (VI) इस वक्त भारी वित्तीय संकट झेल रही है। वहीं, कंपनी ने अपनी मुश्किलें कम करने की लिए फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्लानिंग बनाई है। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा FPO होगा, जिसे 18 से 22 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि पैसा आने के बाद वीआई दूसरी टेलीकॉम कंपनी जैसे जियो और एयरटेल को चुनौती पेश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here