भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi 14, जानें फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon
xiaomi-14-launched-in-india-know-price-and-specifications
Highlights

  • Xiaomi 14 ने भारत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ एंट्री ली है।
  • यह 6.36 इंच के 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
  • इसमें Leica कैमरा लेंस वाला 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है।

शाओमी का फ्लैगशिप मोबाइल Xiaomi 14 भारतीय बाजार में पेश हो गया है। बता दें कि यह होम मार्केट चीन में लॉन्च होने के बाद ग्लोबल बाजार में 25 फरवरी को लाया गया था। वहीं, अब इंडिया में इसे दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ एंट्री दी गई है। यह 16जीबी तक रैम, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, Leica कैमरा लेंस, 6.36 इंच के 1.5K डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा सहित कई फीचर्स से लैस होकर आया है। आइए, आगे आपको इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस विस्तार से बताते हैं।

Xiaomi 14 की कीमत और उपलब्धता

  • Xiaomi 14 भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में सेल किया जाएगा।
  • फोन के एकमात्र 12जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
  • Xiaomi 14 फोन को 24 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ भी लिया जा सकता है।
  • डिवाइस की सेल आने वाले 11 मार्च से दोपहर 12 बजे अमेजन, फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर और Xiaomi वेबसाइट पर शुरू होगी।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

शाओमी 14 ने 6.36 इंच की पंच-होल ओएलईडी LTPO डिस्प्ले को अपनी विशेषताओं में शामिल किया है, इसमें 2670 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन प्रदान किया जा रहा है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस, 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।

प्रोसेसर

शाओमी 14 मोबाइल में परफॉरमेंस के लिए में 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। यह चिपसेट अब तक का सबसे तेज चिपसेट है। इस पर यूजर्स को 3.3 गीगाहर्ट्ज हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। यही नहीं फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू से और भी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है।

कैमरा

Xiaomi 14 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें Leica कैमरा लेंस, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं, फ्रंट कैमरा के मामले में यह डिवाइस 32 मेगापिक्सल के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा को सपोर्ट करता है।

बैटरी

शाओमी 14 मोबाइल बैटरी और अपनी चार्जिंग स्पीड से भी इंडियन यूजर्स को लुभा सकता है। क्योंकि इसमें 4,610mAh बैटरी दी गई है। इसे फटाफट चार्ज करने हेतु 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। साथ ही, यह मोबाइल 50वॉट वायरलेस चार्जिंग का भी समर्थन करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

मोबाइल में बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस के लिए ब्रांड ने एंड्राइड 14 और हाइपर ओएस उपयोग किया है। यही नहीं बात अगर अपग्रेड की हो तो फोन को आगे सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट भी मिलेंगे।

अन्य

फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धुल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मौजूद है।

कनेक्टिविटी

Xiaomi 14 मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, USB Type-C पोर्ट और Wi-Fi 7 जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।


Xiaomi 14 Price
Rs. 69,999
Go To Store
See All Prices

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here