DSLR कैमरा का दमखम रखने वाला Xiaomi 14 Ultra चीन में लॉन्च, जानें कीमत और फुल डिटेल

Join Us icon
Xiaomi 14 Ultra launched in China, know price and specifications
Highlights

  • Xiaomi 14 Ultra में चार बेहतरीन कैमरा लेंस लगे हुए हैं।
  • इसमें 6.73 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल दिया गया है।
  • यह क्वॉलकॉम के पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है।

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को घरेलू बाजार चीन में एंट्री दे दी है। बता दें कि यह 25 फरवरी से शुरू होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 आयोजन में ग्लोबल तौर पर लाया जाएगा। डिवाइस की खास बात यह है कि कंपनी ने इसमें डीएसएलआर को टक्कर देने वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ब्रांड कैमरा लवर्स के लिए फोटोग्राफी किट भी प्रदान करेगा। आइए, आगे नए शाओमी 14 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन और कीमत को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 14 Ultra का कैमरा

  • फोन में कंपनी ने यूजर्स को डीएसएलआर कैमरा अनुभव देने के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप की पेशकश की है। यानी कि इसमें चार बेहतरीन कैमरा लेंस लगे हुए हैं।
  • Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल LYT-900 प्राइमरी कैमरा है। यह दूसरी पीढ़ी का 1 इंच कैमरा सेंसर है। इस लेंस में f/1.63 से f/4.0 के वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट दिया गया है।
  • डिवाइस f/1.8 अपर्चर और ADL अल्ट्रा-लो रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा से लैस है।
  • फोन के टेलीफोटो लेंस की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का IMX858 कैमरा सेंसर मौजूद है। जिसमें f/1.8 अपर्चर, 75 मिमी फोकल लंबाई और 3.2x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिल रहा है।
  • शाओमी 14 अल्ट्रा में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस एफ/2.5 अपर्चर, 120 मिमी फोकल लेंथ और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है।
  • यही नहीं कैमरा में ULTRA SNAP, ULTRA RAW और शानदार जूम के लिए ULTRA ZOOM की सुविधा भी है। जिसकी मदद से 30X AI सुपर जूम, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सभी फोकल लेंथ पर फुल-फोकस 8K वीडियो लिया जा सकता है।
  • आखिर में अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो ब्रांड ने शाओमी 14 अल्ट्रा में शानदार 32 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया है।

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.73 इंच LTPO AMOLED पैनल
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
  • 16GB रैम +1टीबी स्टोरेज
  • 5300एमएएच बैटरी
  • 90वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग
  • 3x वेपर कूलिंग चैंबर
  • सैटेलाइट कम्युनिकेशन
  • एंड्रॉयड 14

डिस्प्ले

Xiaomi 14 Ultra में यूजर्स को 6.73 इंच का बड़ा LTPO AMOLED पैनल दिया गया है। इस पर 1440×3200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं तगड़े एक्सपीरियंस के लिए इसमें 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी गई है।

प्रोसेसर

मोबाइल में जोरदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड द्वारा क्वॉलकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगा हुआ है। इस प्रोसेसर को लेकर बता दें कि यह चार नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है इसमें 3.3GHz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड मिल जाती है।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में कई ऑप्शन की पेशकश की गई है। जिसमें टॉप मॉडल 16GB तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यानी कि यूजर्स को मोबाइल उपयोग करने के दौरान बेहतरीन स्पीड का अनुभव होगा।

बैटरी

फ्लैगशिप मोबाइल Xiaomi 14 Ultra में पावर बैकअप के लिए ब्रांड ने 5300एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग, 80 वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। इस तरह की तकनीक से फोन कुछ मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगा।

वेपर चैंबर

हीटिंग इश्यू से बचने के लिए Xiaomi 14 Ultra में कंपनी ने 3x बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर दिया है जिसकी मदद से यूजर्स को फोन में गेमिंग या अन्य ऑपरेशन करते वक्त हीटिंग की समस्या नहीं होगी।

अन्य

अन्य फीचर्स की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra सैटेलाइट कम्युनिकेशन, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम 5G जैसे कई फीचर्स के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra को कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित हाइपरओएस पर बेस्ड रखा है।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत

  • Xiaomi 14 Ultra चीन में तीन मेमोरी वैरिएंट्स में पेश किया गया है।
  • डिवाइस के 12जीबी +256जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 6,499 यानी करीब 75,000 रुपये है।
  • फोन के 16जीबी +512GB स्टोरेज मॉडल का प्राइस CNY 6,999 लगभग 82,000 रुपये रखा गया है।
  • टॉप मॉडल 16GB रैम +1TB स्टोरेज की कीमत CNY 7,799 यानी भारतीय कीमत अनुसार 91,500 रुपये है।
  • मोबाइल के लिए यूजर्स को ब्लू, ब्लैक और वाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
  • Xiaomi 14 Ultra फोटोग्राफी किट की कीमत CNY 699 करीब 8200 रुपये है। इसमें एक केस के साथ अटैचेबल कैमरा ग्रिप, 1,500mAh बैटरी और ब्लूटूथ-सपोर्ट कैमरा कंट्रोल मिलता है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here