Xiaomi 14 Ultra के लॉन्च से पहले टाइटेनियम स्पेशल एडिशन और स्टोरेज ऑप्शन आया सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Xiaomi 14 Ultra Titanium Special Edition and storage option leaked
Highlights

  • Xiaomi 14 Ultra मोबाइल MWC 2024 में आ सकता है।
  • इसका टाइटेनियम एडिशन मॉडल भी पेश कया जा सकता है।
  • डिवाइस में 16GB रैम +1टीबी स्टोरेज शामिल हो सकता है।

शाओमी फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट में Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन बाजार में ला सकता है। यह आयोजन बार्सिलोना में 25 फरवरी से शुरू होने वाला है। हालांकि अभी कुछ दिनों का समय बचा है इससे पहले ही 91 मोबाइल्स को इस फ्लैगशिप फोन की नई जानकारी मिली है। इसके मुताबिक यह टाइटेनियम एडिशन और तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश हो सकता है। आइए, आगे आपको एक्सक्लूसिव इंफो डिटेल में देते हैं।

Xiaomi 14 Ultra titanium edition (लीक)

  • लीक के मुताबिक Xiaomi 14 Ultra टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी टाइटेनियम स्पेशल एडिशन मोबाइल पर काम कर ही है। जिसका मतलब है कि डिवाइस के सामान्य मॉडल में टाइटेनियम फ्रेम नहीं मिलेगा। जबकि इसके लिए स्पेशल एडिशन आएगा।
  • यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में एंट्री ले सकता है। जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16GB रैम +512जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1टीबी स्टोरेज शामिल हो सकता है।

Xiaomi 14 Ultra इंडिया लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

एक पुराने लीक के मुताबिक Xiaomi 14 Ultra भारत में भी लॉन्च हो सकता है। बता दें कि ग्लोबल बाजार में Xiaomi 14 सीरीज 25 फरवरी को लॉन्च होने वाली है। हालांकि यह साफ नहीं है की इस श्रृंखला के कौन से फोन बाजार में आएंगे। वहीं, वैश्विक लॉन्च से लगता है कि कंपनी इंडिया में भी अपने फ्लैगशिप मॉडल लाने की तैयारी में है।

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Xiaomi 14 Ultra मोबाइल में 6.7 इंच का क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्क्रीन पर 2K पिक्सल रिजॉल्यूशन, पंच-होल कटआउट डिजाइन और दमदार 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: नया शाओमी मोबाइल परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम के सबसे लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह शाओमी स्मार्टफोन 16जीबी तक रैम +1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है।
  • कैमरा: नए फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 1 इंच सेंसर और LYT-900 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए के 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • बैटरी: पावर बैकअप के लिए Xiaomi 14 Ultra में 5,180एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 90वॉट फास्ट चार्जिंग और 80वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है।
  • अन्य: Xiaomi 14 Ultra में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं।
  • ओएस: यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित ब्रांड के हाइपरओएस पर बेस्ड रखा जा सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here