Xiaomi 15 सीरीज का नया अपडेट आया सामने, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi 15 सीरीज की इंटरनल टेस्टिंग इसी महीने शुरू हो सकती है।
  • इसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro मॉडल पेश किए जा सकते हैं।
  • फोंस में आगामी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिल सकता है।

शाओमी की नंबर सीरीज में अब 15 जुड़ने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि ब्रांड इसमें पिछले साल की तरह सामान्य Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro मॉडल लेकर आ सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान होने में काफी वक्त है, इससे पहले ही डिवाइस को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कहा गया है कि फोंस की इंटरनल टेस्टिंग इसी महीने शुरू होगी। आइए, आगे पूरी डिटेल जानते हैं।

Xiaomi 15 सीरीज डिटेल्स (लीक)

  • Xiaomi 15 सीरीज को लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है। हालांकि इसमें फोन का नाम नहीं है लेकिन यह संभव तौर पर 15 लाइनअप हो सकता है।
  • लीक में कहा गया है कि Xiaomi 15 सीरीज इसी महीने यानी अप्रैल में अपनी नेक्स्ट इंटरनल टेस्टिंग शुरू करेगी।
  • रिपोर्ट के अनुसार सीरीज के फोंस इस साल सितंबर में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए तैयार किए जा सकते हैं।
  • बड़ी बात यह सामने आई है कि मोबाइल्स में इसी साल बाजार में आने वाला Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिल सकता है।
  • कैमरा को लेकर बताया गया है कि सीरीज के दोनों फोन में ब्रांड का बनाया गया ओमनीविजन 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।
  • शाओमी 15 सीरीज में एक नया पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
  • डिस्प्ले की बात करें तो फोंस में 1.5K और 2K पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली स्क्रीन दी जा सकती है।
  • बता दें कि एक पूर्व लीक के अनुसार Xiaomi 15 सीरीज के फोन दो स्क्रीन साइज में उपलब्ध हो सकते हैं। जिसमें बेस मॉडल 6.36 इंच की फ्लैट OLED स्क्रीन वाला रखा जा सकता है।
  • बैटरी को लेकर अफवाह है कि Xiaomi 15 और 15 Pro में हाई-डेंसिटी बैटरी मिल सकती है।

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पूर्व मॉडल शाओमी 14 में 6.36 इंच ओएलईडी LTPO डिस्प्ले है। इस पर 2670 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: शाओमी 14 फोन 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
  • कैमरा: डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें Leica कैमरा लेंस, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: इस फ्लैगशिप मोबाइल में 4,610mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 90वॉट फास्ट चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग मिल जाती है।


Xiaomi 14 Price
Rs. 66,999
Go To Store
See All Prices

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here