Feature Phone मार्केट की बात करें तो Reliance Jio द्वारा लॉन्च किए गए JioPhone और JioPhone 2 ने इंडिया में बिक्री के बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। बाजार में एंट्री होने के साथ ही जियोफोन को मोबाइल यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया और इसे हाथोंहाथ खरीदा गया। फीचर फोन सेग्मेंट में सफल होने के बाद अब Google के साथ मिलकर रिलायंस जियो Ultra Affordable 4G SmartPhone JioPhone Next लेकर आया है जो 10 सितंबर इंडिया में बिकना शुरू होगा। यह सस्ता स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट Nokia के लिए फायदे का सौदा बनने जा रहा है। ऐसा कैसे और क्यों होगा, इसका ब्यौरा आगे दिया गया है।
Nokia ब्रांड के लिए कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next नुकसान नहीं बल्कि लाभकारी साबित हो सकता है। उम्मीद है कि जियोफोन नेक्स्ट का दाम 3,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकता है। इस कीमत पर आने वाला सस्ता 4जी स्मार्टफोन Xiaomi, Realme और OPPO, VIVO जैसे चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए तो बड़ी मुसीबत बन सकता है लेकिन नोकिया को जियोफोन नेक्स्ट से नुकसान नहीं बल्कि फायदा होने वाला है। JioPhone Next दूसरे ब्रांड्स के लिए आपर्टूनटी पैदा करेगा और ऐसा कहने वाले हैं नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी HMD Global के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह कोचर।
Feature Phone सेग्मेंट में मजबूत होगी Nokia की पकड़
इकोनॉमिकटाइम्स ने सनमीत सिंह कोचर के साथ हुए एक साक्षात्कार के मुताबिक रिपोर्ट पब्लिश की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि एचएमडी ग्लोबल वीपी के अनुसार JioPhone Next Smartphone उन ब्रांड्स के लिए नए अवसर पैदा करेगा जो फीचर फोन सेग्मेंट में अपना पक्ष मजबूत करना चाहते हैं। कोचर का कहना है कि फीचर फोन मार्केट में Nokia पहले से ही काफी सक्रिय है और अब इंडिया के फीचर फोन बाजार में कंपनी और भी तेजी से कार्य करेगी। बता दें कि हाल ही में Nokia 110 4G को भारत में सिर्फ 2,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
HMD Global के VP का कहना है कि इंडिया में अभी भी 2G सेग्मेंट में काफी स्पेस बाकी है, यहां फीचर फोंस का अपना अलग बाजार है। यानी अभी भी भारत की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा 2जी मोबाइल फोन चलाता है और ऐसे ही यूजर्स के लिए नोकिया फीचर फोन मार्केट में सक्रिय रहेगा। मालूम पड़ता है कि Nokia ब्रांड इंडिया में 2जी के क्षेत्र में अपनी इनोवेशन जारी रखेगा और ऐसे लोग जो Feature Phone चलाना चाहते हैं उन्हें टारगेट करके नए और सस्ते मोबाइल फोन लॉन्च करेगा।
JioPhone Next
जियोफोन नेक्स्ट की बात करें तो Google और Jio द्वारा मिलकर बनाए गए इस 4जी स्मार्टफोन को लेकर अंबानी ने कहा है कि यह इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। कंपनी ने हालांकि फोन का पुख्ता प्राइस तो नहीं बताया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत 3,000 रुपये के करीब होगी। इस फोन में Android OS को ऑप्टिमाइज़ करके पेश किया है जो खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए ही बनाया गया है। इस फोन को भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़, गुजराती व राजस्थानी इत्यादि मौजूद रहेगी।
Second patni chahiye options hai kiya
Second wife chahiye options hai kiya