
गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत हो गई है। स्कूली बच्चों के लिए राहत के दिन आ गए हैं जब वो घर में बैठकर अपना मनोरंजन करेंगे। मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर ज्यादा वक्त बिताने से बच्चों को नुकसान हो सकता है ऐसे में बड़ी डिस्प्ले वाले टैबलेट आपके काम आ सकते हैं। मार्केट में मौजूद Honor Pad X9 टैबलेट इन दिनों बेहद सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। 11 इंच से भी स्क्रीन वाले इस टैब को 14 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। आगे इस टैबलेट पर मिल रहे ऑफर की जानकारी पढ़ी जा सकती है।
टैबलेट पर ऑफर्स
Honor Pad X9 को अमेजन पर 13,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। यह टैबलेट का सेलिंग प्राइस है यानी कोई भी यूजर इस टैब को 14 हजार रुपये से कम में खरीद सकता है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB Credit Card) से पेमेंट करने पर अमेजन की ओर से 1400 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी जिसके बाद इस टैबलेट का रेट सिर्फ 12,599 रुपये (₹13999-₹1400) पड़ेगा।
बैंक कार्ड्स पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो HSBC, Federal Bank और Yes Bank के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई बनवाने वाले ग्राहकों को 1,050 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं कंपनी की ओर से RBL बैंक और BOBCARD ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। टैबलेट पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स देखने और इसे परचेज करने के लिए (यहां क्लिक करें)
Honor Pad X9 स्पेसिफिकेशन
डिज़ाइन
Honor Pad X9 में प्रीमियम मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है, जो इसे स्लीक और स्टाइलिश बनाता है। इसका वजन लगभग 499 ग्राम है और मोटाई 6.9mm है, जिससे यह टैबलेट हल्का और पोर्टेबल है।
डिस्प्ले
इस टैबलेट में 11.5 इंच की 2K (2000×1200 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह डिस्प्ले 86% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 400 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करती है, जिससे यूज़र्स को स्मूद और वाइब्रेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
परफॉर्मेंस
Honor Pad X9 में Qualcomm Snapdragon 685 4G चिपसेट दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें 8 कोर (Kryo 265) हैं, जो Cortex-A73 और Cortex-A53 पर आधारित हैं, और अधिकतम 2.8 GHz की स्पीड प्रदान करते हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 610 GPU है। यह चिपसेट मिड-रेंज डिवाइसेज़ के लिए बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करता है।
कैमरा
इस टैबलेट में 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग और बेसिक फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है। दोनों कैमरे f/2.2 अपर्चर के साथ आते हैं, जिससे डेली यूज़ के लिए पर्याप्त क्वालिटी मिलती है।
बैटरी
Honor Pad X9 में 7250mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट एक बार चार्ज करने पर लगभग 13 घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकता है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म यूज़ के लिए उपयुक्त है।
अन्य फीचर्स
यह टैबलेट Android आधारित MagicOS 7.1 पर चलता है और इसमें 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जो इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi और Bluetooth 5.1 सपोर्ट है। इसके अलावा, यह टैबलेट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।