2 दिसंबर को आईकू ब्रांड अपनी नई iQOO 11 series टेक मंच पर पेश करने जा रही है। इस सीरीज़ के तहत iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G फोन लॉन्च होंगे। वहीं अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि आईकू नियो सीरीज़ का भी आगामी स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE 2 दिसंबर को लॉन्च होगा। यह प्रीमियम मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8200 SoC चिपसेट से लैस होगा तथा नए आईकू मोबाइल में कई दमदार स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेगी।
iQOO Neo 7 SE Launch Date
आईकू कंपनी ने अपनी नियो सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन आईकू नियो 7 एसई की लॉन्च डेट से पर्दा उठाते हुए बता दिया है कि यह मोबाइल फोन 2 दिसंबर को लॉन्च होगा। iQOO Neo 7 SE का लॉन्च ईवेंट 2 दिसंबर की दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। 2 दिसंबर को आईकू नियो 7 एसई सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा तथा बाद में अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा भी कर दी है कि iQOO Neo 7 SE मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट पर काम करेगा।
iQoo Neo 7 SE specifications
विभिन्न लीक्स में सामने आई डिटेल्स की बात करें तो आईकू नियो 7 एसई स्मार्टफोन 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा तथा 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। हालांकि साथ ही इस मोबाइल फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मार्केट में उतारे जा सकते हैं। कंपनी मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 चिपसेट की पुष्टि कर चुकी है। बता दें कि यह प्रोसेसर 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है।
iQoo Neo 7 SE स्मार्टफोन ग्लॉस पैनल पर बना होगा जिसमें पंच-होल स्टाईल वाला एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। लीक के अनुसार इसका स्क्रीन साईज 6.78 इंच होगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए आईकू नियो 7 एसई में 50 मेेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए iQoo Neo 7 SE में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात भी सामने आ चुकी है।