12GB RAM, 50MP Selfie कैमरा और 6200mAh बैटरी के साथ OPPO Reno14 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

ओपो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘रेनो 14 सीरीज’ पेश कर ​दी है। कंपनी की ओर से OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस रेनो14 की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं सीरीज के बड़े मॉडल ओपो रेनो 14 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

OPPO Reno14 Pro प्राइस

  • 12GB RAM + 256GB Storage – 49,999 रुपये
  • 12GB RAM + 512GB Storage – 54,999 रुपये

ओपो रेनो14 प्रो 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 49,999 रुपये और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये है। OPPO Reno14 Pro 8 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा और इसे Pearl White और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकेगा। यह मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी परचेज कर सकेंगे।

Oppo Reno14 Pro Price
Rs. 49,998
Go To Store
See All Prices

OPPO Reno14 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.83″ 120Hz OLED Display
  • MediaTek Dimensity 8450
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP+50MP+50MP Back Camera
  • 50MP Selfie Camera
  • 6,200mAh Battery
  • 80W SUPERVOOC Charge
  • 50W Wireless Charge

डिस्प्ले

ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन 1272 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्टाइल स्क्रीन है जो एलटीपीएस फ्लैक्सिबल ओएलईडी पैनल पर बनी है। फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1200निट्स ब्राइटनेस और 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग का सपोर्ट मिलता है। यह ओपो मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और इसपर कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i से प्रोटेक्टेड है।

परफॉर्मेंस

OPPO Reno14 Pro एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15.0.2 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह ओपो मोबाइल Mali-G720 GPU सपोर्ट करता है।

मेमोरी

ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन भारतीय बाजार में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो डिवाइस की फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसकी ताकत को बढ़ाती है। मार्केट में इसे 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर लाया गया है। यह ओपो का फोन LPDDR5X RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 1/1.55″ 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर ​दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल Telephoto सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OPPO Reno 14 Pro 5G फोन तगड़ी 6,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह मोबाइल 9 घंटे, 29​ मिनट का PC Mark Benchmark बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इसे 20% से 100% चार्ज करने में 41 मिनट का समय लगा।

OPPO Reno14 Pro फीचर्स

  • स्क्रीन Splash Touch और Gloved Touch फीचर से लैस है।
  • रेनो14 प्रो स्मार्टफोन 50W AirVOOC Wireless चार्जिंग सपोर्ट करता है।
  • 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसने 16,17,077 AnTuTu Score अचीव किया है।
  • यह स्मार्टफोन IP66+IP68+IP69 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से बचाता है।
  • फोन मजबूती देने के लिए इसे Aerospace-grade Aluminum फ्रेम पर बनाया गया है।
  • एडवांस AI तकनीक के लिए इस फोन में क्वालकॉम की NPU 880 चिप लगाई गई है।
  • इसमें Trinity Engine लगा है जो स्मार्ट कैशे के जरिये CPU और GPU परफॉर्मेंस बढ़ाता है।
  • फोन का कैमरा सेटअप 3.5x ज़ूम सपोर्ट करता है और ऑटो फोकस तकनीक से लैस है।
  • फोन में AI LinkBoost 3.0 तकनीक मौजूद है जो खराब नेटवर्क में भी स्ट्रांग ​कनेक्शन प्रदान करती है।
  • इस फोन में Google Gemini दिया गया है जो O+ Connect के साथ काम करता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here