13 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Xiaomi Pad 6, देखें कितना हो सकता है प्राइस और कैसी मिलेगी स्पेसिफिकेशन्स

13 june xiaomi pad 6 launch date in india know expected price and specifications in hindi
Highlights

  • इंडिया प्राइस 20 हजार के करीब हो सकता है।
  • यह 13 जून को भारत में लॉन्च होगा।
  • तीन मैमोरी वेरिएंट में एंट्री हो सकती है।

Xiaomi ने कुछ समय पहले अपनी Pad 6 series को टेक मंच के सामने पेश किया था जिसमें पैड 6 और पैड 6 टैबलेट लाए गए थे। वहीं अब यह एंड्रॉयड टैबलेट ​सीरीज़ भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है। Xiaomi Pad 6 tablet आने वाली 13 जून को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। आगे आप पढ़ सकते हैं कि इसका इंडिया प्राइस और स्पे​सिफिकेशन्स कैसी हो सकती है।

Xiaomi Pad 6 प्राइस

चीन में यह टैबलेट डिवाईस तीन मैमोरी वेरिएंट्स में उतारा गया था। इसके बेस मॉडल में 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई थी और इसका प्राइस RMB 1999 यानी तकरीबन 23,900 रुपये था। इसी तरह सबसे बड़े वेरिएंट ने 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज के साथ एंट्री ली थी जिसकी कीमत RMB 2399 यानी 29,900 रुपये के करीब थी। उम्मीद कर सकते हैं कि Xiaomi Pad 6 इंडिया प्राइस भी 20 हजार से शुरू हो सकता है।

13 june xiaomi pad 6 launch date in india know expected price and specifications in hindi

Xiaomi Pad 6 स्पेसिफिकेशन्स

  • 11″ 2.8k 144Hz Display
  • 33W 8,840mAh battery
  • 8GB RAM + 256GB Memory
  • Qualcomm Snapdragon 870
  • 13MP Rear 8MP Front Camera
  • डिस्प्ले: शाओमी पैड 6 में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 2.8के पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। इस टैबलेट डिस्प्ले पर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

    प्रोेससर: Xiaomi Pad 6 को चीन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि इंडिया में भी यही चिपसेट देखने को मिलेगा।

    रैम+मैमोरी: जैसा कि हमने उपर बताया चीन में यह टैबलेट तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लाया गया है। इनमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है।

    ओएस: शाओमी पैड 6 एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है।

    रियर कैमरा: शाओमी ने अपने इस टैबलेट के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर ​फिट किया है।

    फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी पैड 6 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी: पावर बैकअप के लिए शाओमी पैड 6 को 8,840एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करता है।

    कनेक्टिविटी: इस शाओमी टैबलेट में Wi-Fi 6 802.11, Bluetooth 5.2, USB Type-C USB3.2 Gen1 जैसे फीचर मिल जाते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here