PUBG की लत ने ले ली जान! गुजरात में 17 साल के किशोर ने किया सुसाइड

Join Us icon
15 years old teen commit suicide in machilipatnam andhra pradesh after being teased over pubg loss

online Gaming की लत की वजह से कई तरह के हादसों की तथा अप्रिय घटनाओं की खबरें सामने आती रहती है। कहीं पर गेम खेलने में मशगूल बच्चे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं तो कहीं पर गेम में हुए झगड़े की वजह से युवा अपने ही दोस्तो का कत्ल कर देते हैं। ​अधिक समय तक गेम खेलने के कारण माता-पिता द्वारा डॉंटें जाने की वजह से बच्चे आत्महत्या का कदम भी उठा लेते हैं और ऐसी ही एक दुखद घटना फिर से सामने आई है। Gujarat के राजकोट में PUBG की लत के चलते एक 17 साल के किशोर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

PUBG की लत ने एक चलते एक 17 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली है जिसने एक बार फिर से ऑनलाईन गेमिंग के भयानक चेहरे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के जरिये मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट शहर में रहने वाले 17 साल के आनंद अग्रवाल को पबजी गेम खेलने की बुरी लग चुकी थी और वह दिनभर अपने मोबाइल फोन में डूबा रहता था। गत 15 मई को इस किशोर ने बिना किसी को कुछ बताए अपने ही घर में मॉं के दुपट्टे से फॉंसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मोबाइल की लत ने ले ली जान

रिपोर्ट के अनुसार 15 मई को आनंद बाथरूम में घुसा था और काफी देर तक बाहर नहीं आया। आनंद की मॉं ने उसे बाथरूम में जाते हुए देखा था और जब उसे अंदर गए काफी ज्यादा देर हो गई तो मॉं ने उसे आवाज लगाई। बाथरूम के अंदर से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद आनंद की मॉं ने उसके फोन पर कॉल की। लेकिन जब कॉल भी रिसीव नहीं हुई तो आनंद की मॉं को थोड़ा डर लगने लगा। घबराहट में आनंद की मॉं ने अपने परिवार वालों को खबर दी तथा अपने बड़े बेटे को बाहर से बुलाया।

17 year old gujrati teen commits suicide after PUBG addiction

आंनद की तरफ से कोई जवाब न दिए जाने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़कर जैसे ही परिवार वाले बाथरूम में घुसे तो दंग रह गए। आनंद का शरीद बाथरुम के अंदर ग्रिल से लटका हुआ था और उसके गले में उसकी मॉं का ही दुपट्टा था। आनंद आत्महत्या कर चुका था और बाथरूम में उसकी लाश लटकी हुई। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई और तफ्तीश में पाया गया था कि आंनद को PUBG की लत लगी थी और इसी गेम के चलते उसने अपनी जान गवां दी।

बेटे के गेम से बाप को लगा 2.76 लाख रुपये

गुजरात वाले केस में जहां एक किशोर ने गेम की लत में अपनी जान ही गवां दी है वहीं हाल ही में एक मामला ऐसा भी सामने आया था जहां उत्तर प्रदेश के एक बच्चे ने BGMI गेम में बड़े लेवल की गन पाने के चक्कर में अपने पिता के बैंक से तकरीबन 2.76 लाख रुपये कटवा दिए थे। यह किशोर अपने मोबाइल फोन में BGMI खेलता था तथा उस गेम में अधिक से अधिक उपर लेवल तक जाने का शौक रखता था। लड़के को भी अपने लेवल से उपरी की एक बंदूक चाहिए थी और उसी गन को पाने के चक्कर में इसने 2.76 लाख की बड़ी रकम अपने पापा के बैंक अकाउंट से लुटवा दी।

17 year old gujrati teen commits suicide after PUBG addiction

BGMI खेलने वाले इस किशोर को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था कि उसे कई लेवल ऊपर की गन उस लेवल तक पहुॅंचे बिना ही सिर्फ 799 रुपये में मिल सकती है। ​बिना उंचे लेवल तक पहुॅंचे ही उसकी गन पाने के लालच में इस किशोर ने अपने पिता के डेबिट कार्ड से UPI का प्रयोग करते हुए बताए गए अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर दिए। बच्चे की गलती व नादानी के चलते पिता के 2 डेबिट कार्ड्स की डिटेल ठगों तक पहुॅंच गई जिसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here