2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है इस Samsung 5G Phone पर! सभी वेरिएंट्स हुए सस्ते

Join Us icon

सैमसंग 2 मार्च को भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च करने वाली है। इन 5जी सैमसंग मोबाइल के बाजार में आने से पहले कंपनी के सस्ते स्मार्टफोन Samsung Galaxy A16 5G को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है।

Samsung Galaxy A16 5G प्राइस डिस्काउंट

Samsung Galaxy A16 5Gलॉन्च प्राइसडिस्कांउटसेलिंग प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage₹17,499₹2,000₹15,499
8GB RAM + 128GB Storage₹18,999₹2,000₹16,999
8GB RAM + 256GB Storage₹21,999₹2,000₹19,999

गैलेक्सी ए16 5जी फोन के बेस वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। यह 17,499 रुपये में लॉन्च हुआ था लेकिन अब 15,499 रुपये में बिक रहा है। इसी तरह मोबाइल के 8जीबी रैम मॉडल को 128जीबी स्टोरेज पर 18,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज पर 21,999 रुपये में लाया गया था। 2,000 रुपये की छूट के साथ इन्हें अब 16,999 रुपये और 19,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। नया रेट सैमसंग वेबसाइट व अमेजन दोनों पर उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A16 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ FHD+ sAMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 6300
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Triple Camera
  • 13MP Selfie Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी ए16 5जी फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली सुपर एमोलेड स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन में Vision Booster और Eye Care Shield जैसी टेक भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy A16 5G फोन में 6 जेनरेशन की ओएस अपडेट और 6 साल की ही सिक्योरिटी अपग्रेड मिलती है। प्रोसेसिंग के लिए इस सैमसंग 5जी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग 5जी मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए16 5जी फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy A16 5G फोन तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

फीचर्स

गैलेक्सी ए16 5जी फोन IP54 सर्टिफाइड है जो इसे पानी से बचाने में मदद करता है। इसमें वाई-फाई 5, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.3 सहित NFC का सपोर्ट भी मिलता है। वहीं सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy A16 5G Price
Rs. 15,780
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here